



जेईई एडवांस 2025 (JEE Advanced 2025) परीक्षा के नियम एक बार फिर से बदल दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए अटेंप्ट की संख्या फिर से घटाकर दो कर दी गई। हाल ही में अटेम्प्ट की संख्या दो से बढ़ाकर तीन की गई थी। बदले गये नियमों के मुताबिक, जेईई मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में केवल दो बार ही शामिल हो सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-NEET UG Counselling 2024: इस डेट से होगी स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग, MCC ने जारी किया शेड्यूल
जारी हुआ नोटिफिकेशन
संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2025 के लिए प्रवेश नियमों को संशोधित किया है। 5 नवंबर, 2024 को एक अधिसूचना जारी कर बोर्ड ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे जेईई एडवांस्ड के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थी अब केवल दो बार ही एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। तीन बार जेईई एडवास्ड की परीक्षा में शामिल होने के नियम को अब खत्म कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, 15 नवंबर 2024 को हुई जेएबी की बैठक में प्रतियोगिता की विभिन्न आवश्यकताओं पर विचार करने के बाद पुराने नियमों को फिर से लागू करने का निर्णय लिया गया। अब 2013 से चले आ रहे पात्रता नियमों को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है।
जेईई एडवांस्ड के लिए आयु सीमा
जेईई एडवांस 2025 में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्टूबर 2000 या उसके बाद का होना चाहिए। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा भी घटाकर पांच साल कर दी जाएगी। इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1995 या उसके बाद होना चाहिए।
कौन हो सकता है जेईई एडवास्ड की परीक्षा में शामिल
जेईई मेन परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले 2.50 लाख उम्मीदवार एडवांस लेवल की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। नए नियमों के अनुसार, आईआईटी में प्रवेश पाने वाले छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं, लेकिन एनआईटी में दाखिला ले चुके कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Bihar STET Result 2024: BSEB ने जारी किया माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें