NEET MDS 2025: नई दिल्ली नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनेशन (NBEMS) ने नीट एमडीएम 2025 परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जारी आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, NEET MDA या मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी 2025 का एक्जाम 31 जनवरी को आयोजित होगा। अभ्यर्थी शेड्यूल देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Neet Exam 2025: अब नए पैटर्न से होगा नीट का एक्जाम, एजेंसी ने RTI में दी जानकारी
जल्द जारी होगी विस्तृत अधिसूचना
एनबीईएमएस जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एनईईटी एमडीएस परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा। NEET MDS विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक योग्यता परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से, योग्य उम्मीदवार सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 50% कोटा, सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए राज्य कोटा और सभी निजी डेंटल कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में एमडीएस पाठ्यक्रम प्राप्त कर सकते हैं।
ये है आवेदन प्रक्रिया
- अभ्यर्थी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- होम पेज पर परीक्षा टैब पर जाएं और एमडीएस 2025 टैब पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।
- अपने दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें।
योग्यता
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अनुसंधान संस्थान से डेंटल सर्जरी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को राज्य डेंटल बोर्ड के साथ भी पंजीकरण कराना होगा। आवेदक किसी अनुमोदित/मान्यता प्राप्त डेंटल स्कूल में एक साल की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप पूरी कर चुका हो।
कब से शुरू होगा पंजीकरण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बारे में दिसंबर के पहले हफ्ते में डिटेल में नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पंजीकरण तिथि की घोषणा नहीं की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेस 2025 की डेट जारी, यहां जानें सिलेबस और एलिजिबिलिटी