Home » अन्य » JNU Phd Admissions 2024-25: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस लिंक पर देखें डिटेल

JNU Phd Admissions 2024-25: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस लिंक पर देखें डिटेल

News Portal Development Companies In India
JNU Phd Admissions

JNU Phd Admissions 2024-25:  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए डॉक्टरेट कार्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थी जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर अपना रजिष्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 2 दिसंबर है। आवेदन जमा करने के बाद अभ्यर्थी 3 से 4 दिसंबर तक आवेदन के करेक्शन कर सकते हैं। आइए जानते हैं एडमिशन की प्रक्रिया और अन्य डिटेल।

इसे भी पढ़ें- अब तीन साल की डिग्री दो साल में पूरी कर सकेंगे UGC अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स

इंटरव्यू से होगा एडमिशन 

आवेदन करने से पहले आवेदकों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई-प्रॉस्पेक्टस चेक कर लेना चाहिए। जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए NET (UGC-CSIR), JRF या GATE (केवल इंजीनियरिंग) के माध्यम से आवेदन करना चाहिए। प्रवेश साक्षात्कार पर आधारित है।

क्या है शेड्यूल 

P.Ed.Ch पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2024 है। एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, पंजीकृत उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 16 से 21 दिसंबर तक आयोजित किए जा सकते हैं। प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची 30 दिसंबर 2024 को जारी की जा सकती, जिन अभ्यर्थियों को पहली सूची में स्थान आवंटित किया जाएगा। उन्हें 1 जनवरी, 2025 तक अपनी फीस का भुगतान करना होगा और अपनी सीट लॉक करनी होगी।

दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी होने की डेट 

दूसरी प्रवेश सूची 8 जनवरी, 2025 को घोषित होने की उम्मीद है। दूसरी लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को 8 से 10 जनवरी के बीच अपना प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। चयनित उम्मीदवारों का सत्यापन 13 से 16 जनवरी, 2025 तक होगा। तीसरी और अंतिम मेरिट सूची 24 जनवरी को घोषित होने की उम्मीद है। प्रवेश के बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना में पाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- Aviation Sector के ये जॉब प्रोफाइल भी दिलाते हैं हाई सैलरी, फ्यूचर भी होता है सुरक्षित

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?