Home » अन्य » UP Police Constable Recruitment: इस डेट को जारी होगा DV और PST के लिए एडमिट कार्ड

UP Police Constable Recruitment: इस डेट को जारी होगा DV और PST के लिए एडमिट कार्ड

News Portal Development Companies In India
UP Police Constable Recruitment

UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड राज्य में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती की जा रही है। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। इस परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया था। अब बोर्ड ने दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। साथ ही 16 दिसंबर से एडमिट कार्ड भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- RITES Recruitment: रेलवे से जुड़ी इस कंपनी में बिना एक्जाम दिए मिलेगी नौकरी, लाखों में होगा वेतन

उपलब्ध कराने होंगे जरूरी दस्तावेज 

यूपी पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए कुल 4.8 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3.2 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इन उम्मीदवारों में से 174,316 उम्मीदवारों को डीवी और पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। बोर्ड का कहना है कि जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि और समय पर केंद्र पर उपस्थित होना होगा और सभीआवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।

शारीरिक मानदंडों की होगी जांच 

पीएसटी के तहत उम्मीदवारों के शारीरिक मापदंडों की जांच की जाएगी। पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी (सामान्य, ओबीसी और एससी) और एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा, पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना अनिवार्य है।

असंतुष्ट अभ्यर्थी दायर कर सकते हैं अपील 

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी रखी गई है। वहीं एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम निर्धारित किया गया है। अगर कोई उम्मीदवार पीएसटी परिणाम से असंतुष्ट है, तो वह उसी दिन अपील दायर कर सकता है।

डिटेल जानने के लिए देखें वेबसाइट

शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) पास करने के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए उपस्थित होना होगा। पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दूरी तय करनी होगी जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दूरी तय करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Recruitment 2024: रेलवे की इस यूनिट में निकली बंपर भर्ती, 8वीं पास कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?