Home » अन्य » CBSE AI Learning Registration: 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगी एआई के बारे में जानकारी

CBSE AI Learning Registration: 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगी एआई के बारे में जानकारी

News Portal Development Companies In India
CBSE AI Learning

CBSE AI Learning Registration: इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई को लेकर काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। एआई को टेक्नोलाजी की दुनिया का ‘भविष्य’ माना जा रहा है। हालांकि स्कूल जाने वाले बच्चे अभी इसके बारे में बेहद कम जानते हैं। ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक नई पहल शुरू की है। सीबीएसई ने एआई विषयों पर वर्चुअल शिक्षण सत्र आयोजित करने का ऐलान किया है। यह ऑफर कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों के लिए है।

इसे भी पढ़ें- Government Jobs In Up: यूपी में जल्द भरे जाएंगे एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के खाली पद

16 दिसंबर को आयोजित होगा सत्र 

बता दें कि सीबीएसई का ये ऑनलाइन वर्चुअल शिक्षा सत्र 16 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जायेगा। देश भर के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 8 से 12 तक के बच्चे इस वर्चुअल प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। इस सत्र में बच्चे एआई स्किल्स, नई टेक्नोलाजी, डिजिटल क्रेडेंशियल्स और फ्यूचर रेडी स्किल्स के बारे में जान सकेंगे।

यहां आवेदन करें

इस गतिविधि में भाग लेने के लिए, सभी छात्रों को एक Google फॉर्म भरना होगा, जिसका लिंक है https://forms.gle/RuZ42FvRK3EcUFto8

 एक ऑफलाइन सत्र भी होगा

सीबीएसई ने कक्षा 11 और 12 के बच्चों के लिए एक विशेष ऑफ़लाइन सत्र का भी ऐलान किया है। यह सत्र एसएआई इंटरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर में शाम 4:30 बजे तक जारी चलेगा। जो बच्चे एआई में रुचि रखते हैं और एआई के बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते हैं, वे इस सत्र में निःशुल्क भाग ले सकते हैं।

PMKBY 4.0 से कनेक्शन है

बताते चलें कि सीबीएसई ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत यह पहल शुरू की है। योजना का चौथा संस्करण, PMKBY 4.0, पिछले साल 2023 के बजट में पेश किया गया था। तदनुसार, बच्चों के कौशल को विकसित करने के लिए सीबीएसई क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों के लिए ऐसे सत्र आयोजित किए जाते हैं। PMKBY 4.0 को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ड्रोन, 3डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि पर नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।

एनईपी 2020 में है जिक्र 

बता दें कि नई शिक्षा नीति (NEP 2020) में भी शिक्षा के विकास पर जोर दिया गया है। बच्चों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किये गये है। इस बीच सीबीएसई की यह पहल बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

इसे भी पढ़ें- Foreign Students In India: भारतीय कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तरफ बढ़ रहा विदेशी छात्रों का रुझान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?