Job In Railway: रेलवे मिनिस्ट्रियल और आईसोलेटेड कैटेगरी के अंतर्गत खाली पड़े विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इन पदों में पीजीटी, टीजीटी, मुख्य सॉलिसिटर, अभियोजक, जूनियर हिंदी अनुवादक, लाइब्रेरियन और रेलवे प्राइमरी स्कूल शिक्षक शामिल हैं। नियुक्ति का नोटिस जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 6 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इस तिथि से पहले किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Railway Jobs: रेलवे में करना चाहते हैं नौकरी, तो ऐसे करें तैयारी, मिलेगी सफलता
क्या योग्यता होनी चाहिए?
रेलवे ने कुल 1,036 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आपके पास संबंधित विषय में स्नातक या मास्टर डिग्री भी होनी चाहिए। प्रशिक्षुता के लिए B.Ed, D.El.Ed या TET परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को पात्रता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन देख लेना चाहिए।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
पंजीकरण शुल्क सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग है और सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 500 रुपये है। वहीं, एससी और एसटी शुल्क 250 रुपये पर निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भी किया जा सकता है। आमतौर पर, लेवल I परीक्षा के बाद ओबीसी को 400 रुपये और एससी, एसटी को 250 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।
ये होगी आयु सीमा
रेलवे भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 के अनुसार 18 से 33 से 48 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को पद के आधार पर 19,900 रुपये से 47,600 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके लिए अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। आवेदन खुलने के बाद उनकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लें।
इसे भी पढ़ें- PM Internship Scheme launched: देश की 500 नामी कंपनियों में मिलेगा इन्टर्नशिप करने का मौका, यहां है पूरी डिटेल