Home » शिक्षा » NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी ने जारी किया नोटिफिकेशन, बताया- कब होगा एक्जाम

NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी ने जारी किया नोटिफिकेशन, बताया- कब होगा एक्जाम

News Portal Development Companies In India
NEET UG 2025

NEET UG 2025 Exam : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 7 फरवरी को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च तय की गई है। एनटीए ने परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। आइये जानते हैं किस डेट पर होगी परीक्षा, कब जारी होगा एडमिट कार्ड और कब आएगा रिजल्ट।

इसे भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2024: इस डेट से होगी स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग, MCC ने जारी किया शेड्यूल

पेन पेपर मोड में होनी चाहिए परीक्षा

एनटीए द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट यूजी 2025 परीक्षा ओएमआर शीट पर पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि परीक्षा जेईई मेन की तरह दो सेशन में और सीबीटी मोड में होगी, लेकिन एनटीए ने नोटिफिकेशन में साफ़ कर दिया है कि परीक्षा पहले की तरह ही पेन-पेपर मोड में होगी। उम्मीदवार 7 मार्च रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 9 से 11 मार्च तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

NEET UG 2025 एक्जाम की डेट

NEET UG 2025 परीक्षा एक ही दिन, एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 13 भाषाओं में होगी, जैसे कि अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में। कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन के दौरान जिस भाषा काचयन किया होगा, उसी के आधार पर उसे प्रश्नपत्र दिया जायेगा।

NEET UG 2025 कब आएगा एडमिट कार्ड

NEET UG 2025 परीक्षा के लिए परीक्षा शहर का विवरण 26 अप्रैल को जारी किया जाएगा। रजिस्टर्ड उम्मीदवार इसे अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले, यानी 1 मई को जारी होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का परिणाम 14 जून 2025 को घोषित होने की संभावना है।

 

इसे भी पढ़ें- UGC NET: जारी हुई सिटी इंटिमेशन स्लिप, इस लिंक से करें डाउनलोड

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?