Home » शिक्षा » Sai Spree 2025: मेधावियों की उपलब्धियों से सजा साई स्प्री

Sai Spree 2025: मेधावियों की उपलब्धियों से सजा साई स्प्री

News Portal Development Companies In India
Sai Spree 2025
  • वार्षिक पुरस्कार वितरण में बेस्ट ऑफ द बेस्ट हुए पुरस्कृत

अम्बिकापुर। Sai Spree 2025:  श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपलब्ध्यिों का जश्न साई स्प्री 2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से प्रारम्भ हुआ। सरस्वती वंदना… हे शारदे मां,.. प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता और राज्यगीत अरपा पैरी की धार… की आराधना हुई। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष खुशी गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें- Science Exhibition: विज्ञान प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिकों ने लिखी भविष्य की इबारत

लंबा है अवार्ड फंक्शन का कारवां
Sai Spree 2025
 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा, साई स्प्री 2025 पुरस्कार वितरण समारोह विद्यार्थियों के उपलब्धियों का अवसर है जो प्राध्यापक, अभिभावक और विद्यार्थियों की त्रिवेणी हैं। उन्होंने कहा कि अवार्ड फंक्शन का कारवां बहुत ही लम्बा है जो श्रेष्ठ उपलब्धियों की मोतियों से सजा है। उन्होंने महाविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा कि 15 अगस्त 2003 से प्रारम्भ हुई यह शैक्षिक यात्रा लगातार गतिशील है और चलती रहेगी।

अंचल में शिक्षा का उत्तम विकल्प देना है मकसद
Sai Spree 2025
 

महाविद्यालय के स्थापना काल से ही लक्ष्य था कि अंचल में शिक्षा का उत्तम विकल्प दें और विद्यार्थियों को दूर नहीं जाना पड़े। उन्हें अच्छी शिक्षा इसी परिसर में मिले। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ संस्कार और देश प्रेम की भावना को फलित करना। यह महाविद्यालय विद्यार्थियों को बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के लिए विविध मंच उपलब्ध कराता है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों का परिणाम 94 फीसदी है जो उनके परिश्रम और प्राध्यापकों के सही मार्गदर्शन का पारितोषिक है।

रक्तदान शिविर आयोजित

Sai Spree 2025

उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय, राज्य और विश्वविद्यालय स्तर पर बेहतरीन सहभागिता निभायी है, जिससे महाविद्यालय और सरगुजा गौरवान्वित हुआ है। यूथ रेडक्रॉस यूनिट ने ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य शिविर, दंत चिकित्सा शिविर के साथ रक्तदान शिविर आयोजित कर सामाजिक सरोकारों में भागीदारी की है। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में पांच नये पाठ्यक्रम के साथ एनसीसी प्रारम्भ करना है जो लाभदायी होगा।

22 वर्षों से अनवरत चल रही यात्रा

शाशी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय की यह यात्रा 22 वर्षों से अनवरत जारी है। हमें उच्च शिक्षा के लिए समर्पित रहते हुए अपना उद्देश्य प्राप्त करना है। हमारा परीक्षा परिणाम अपने लक्ष्य की ओर है और आगे बढ़ते रहेंगे। मुख्य अतिथि अपर संचालक रिजवान उल्ला खान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण समारोह विद्यार्थियों की उपलब्धियों अवसर है जिसमें उनका सर्वांगीण विकास दिखता है। अभिभावकों के सम्मुख पुरस्कार प्राप्त करना एक स्वस्थ प्रतियोगिता को जन्म देता है। विद्यार्थी के लिए समाज के संघर्ष में आगे बढ़ना ही शिक्षा का उद्देश्य है जो इस शैक्षिक परिसर में मिलती है। उन्होंने कहा कि आपकी यह शिक्षा जीवन में सम्बल देगी।

बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द इयर का चयन

Sai Spree 2025

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सीए एच.एच जायसवाल ने कहा कि शिक्षक साधारण नहीं होता है, उसकी गोद में सृष्टि का निर्माण और प्रलय होता है। उन्होंने विद्यार्थियों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां का विद्यार्थी जीवन के प्रत्येक पायदान पर सफल है जो विकसित भारत बनाने में योगदान करेगा। इस अवसर पर शाशी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने महाविद्यालय के बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द इयर आदित्य सिंघल और माधुरी राजवाड़े के नाम की घोषणा की।

Sai Spree 2025

प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बेस्ट एनएसएस अल्पना तिर्की, एच.एस जायसवाल ने बेस्ट रेडक्रॉस आदित्य सिंह नेताम, प्रबंध समिति सदस्य अलका इंगोले बेस्ट स्पोर्ट (महिला वर्ग) से स्तुति किंडो, शासकीय विद्यालय लखनपुर प्राचार्य रंजना श्रीवास्तव ने बेस्ट स्पोर्ट (पुरूष) से प्रथम खलखो के नाम की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेंद्र दास सोनवानी, पल्लवी द्विवेदी ने किया और छात्रसंघ प्रभारी डॉ. श्रीराम बघेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये लोग रहे मौजूद

प्रबंध समिति सदस्य रेखा इंगोले, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आरएन शर्मा, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, वाणिजय एवं प्रबंध के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष दिनेश शाक्य, कम्प्यूटर एंड आईटी के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता तथा सभी प्राध्यापक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राधा के रसिया, रंगीलो राजस्थान से सजी महफिल

Sai Spree 2025

मथुरा की रासलीला के साथ रसिया राधा-कृष्ण की चहक, राजस्थान की रंगीलो राजस्थान की शौर्यगाथा रानी पद्मावती का जौहर, महाराष्ट्र की लावणी, छत्तीसगढ़ की लोकधुन करमा, जोश और जज्बे का पर्याय देशभक्ति गीत, तिलिस्म पर आधारित तीसरी दुनिया की कहानी उमंग का उत्साह भर गयी। सभी ने गीत और नृत्य पर ताल से ताल मिलाया।
इसे भी पढ़ें- Sports Fest 2025: जिनमें जज्बा है, वह हर ऊंचाई को प्राप्त कर सकता: डॉ. एस.एन. पांडेय

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?