Home » शिक्षा » Training Programs: अलग हैं आज के विद्यार्थी जीवन की चुनौतियां, समस्याओं के समाधान में सहयोगी बनें: विशाल

Training Programs: अलग हैं आज के विद्यार्थी जीवन की चुनौतियां, समस्याओं के समाधान में सहयोगी बनें: विशाल

News Portal Development Companies In India
Training Programs
  • श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल में शुरू हुआ शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण

अम्बिकापुर। Training Programs: हम शिक्षकों से संवाद करेंगे जिससे उनके और विद्यार्थियों का मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो। मानसिक स्वास्थ्य श्रेष्ठ होने की स्थिति में परिसर का परिवेश अच्छा होगा।

इसे भी पढ़ें-  Vision 2047 के लिए रवैये में चाहिए सकारात्मक बदलाव: कुलपति

 कार्यक्रम में प्रत्येक शिक्षक की भागीदारी जरूरी 

Shri Sai Baba Day Boarding School

यह बातें शुक्रवार को श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल में सीबीएसई द्वारा दो दिवसीय कैपीसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस विषय पर आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान विषय विशेषज्ञ बीजाभाट बेमेतरा, दुर्ग स्थित एलंस पब्लिक स्कूल की प्राचार्य नीतू सिंह ने कही।  उन्होंने कहा, दो दिनों तक चलने वाले सत्रों के दौरान प्रत्येक शिक्षक की भागीदारी आवश्यक है।

बच्चे के नजरिये से देखें अभिभावक और शिक्षक

Shri Sai Baba Day Boarding School

इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कबीरधाम से आये काउंसलर विशाल पांडेय ने सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिता, अभिभावक और बच्चों की दुनिया अलग-अलग है। दोनों का नजरिया अलग-अलग है। वर्तमान में शिक्षक, अभिभावक को बच्चे के नजरिये से देखना होगा। श्री पांडेय ने कहा कि अपने विद्यार्थी जीवन के चुनौती और वर्तमान विद्यार्थी की चुनौती अलग-अलग है।

 काउंसिलिंग कर करें समस्या का निस्तारण

Shri Sai Baba Day Boarding School

अभिभावक और शिक्षक को विद्यार्थी की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। विद्यार्थी, बच्चा जिन चुनौतियों के बीच से गुजर रहा है, उसके समाधान में सहयोगी बनना है। विद्यार्थी, बच्चा यदि किसी गलत लत की ओर जा रहा है, तो उसकी काउंसिलिंग कर निस्तारण करना होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य उपस्थित रहे। प्राचार्य प्राची गोयल के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन विनीता कच्छप ने किया। प्रशिक्षण के दौरान श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल के साथ ही विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने भाग ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  Manthan In Sai College: अमृत महोत्सव मना रहा देश 2047 में मनाएगा विकसित भारत का जश्न

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?