Home » शिक्षा » Vijaya Dashami Festival: St. PDRD स्कूल में धूमधाम से मना विजयादशमी का पर्व

Vijaya Dashami Festival: St. PDRD स्कूल में धूमधाम से मना विजयादशमी का पर्व

News Portal Development Companies In India
Vijaya Dashami Festival

सुल्तानपुर। Vijaya Dashami Festival: सेंट पीडीआरडी (PDRD) स्कूल दादूपुर में सोमवार को विजयादशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए रंगारंग और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सुबह से ही विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। रंग-बिरंगे झंडे, सजावटी फूल और दीपों से सजा प्रांगण बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उत्साह का केंद्र बन गया।

भावपूर्ण संवाद ने मोहा मन

Vijaya Dashami Festival

कार्यक्रम की शुरुआत रामलीला के जीवंत मंचन से हुई। कक्षा 6 की इशिका ने भगवान राम की भूमिका निभाई, लक्ष्मी ने माता सीता और माही ने लक्ष्मण की भूमिका में राम के साथ भावपूर्ण संवाद किए। कुणाल सिंह ने हनुमान की अंशी सिंह सुपनखा और राजवीन ने रावण की भूमिका निभाते हुए अपनी उर्जा और अद्भुत अभिनय से सभी का मन मोह लिया। उनके संवाद और अभिनय इतने प्रभावशाली थे कि दर्शक बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से उन्हें प्रोत्साहित करते रहे।

 

बुराई पर अच्छाई की जीत जयघोष से गूंजा परिसर 

रामलीला के बाद रावण का पुतला दहन किया गया। जैसे ही अग्नि में रावण जलता गया, विद्यार्थी और शिक्षक सभी ने एक साथ बुराई पर अच्छाई की विजय का जयघोष किया। अभिभावक बच्चों के उत्साह और कला कौशल को देखकर मुस्कुराते रहे और बार-बार बच्चों की प्रशंसा करते नजर आए। कई अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने पहली बार इतना जीवंत और सजीव विजयादशमी उत्सव देखा।

 

इस मौके पर व्यवसाई केदार कौशल चाचा बंधुआकला से, दूबेपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिम्पल, जिले के बड़े ठेकेदार आलोक इंफ्रा के मालिक आलोक तिवारी, प्रधान दादूपुर नागेन्द्र सिंह चाचा, प्रधान सोनबरसा पप्पू सिंह, भाजपा नेता जंगबहादुर चाचा और क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज गुप्ता छोटा भाई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

दूबेपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिम्पल ने बच्चों को ठंडा पानी पीने के लिए फ्रीजर स्कूल को दिया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?