Home » शिक्षा » Navratri Festival: झूपत-झूपत आवे दाई मोरे अंगना हो…से सजा नवरात्रि उत्सव…

Navratri Festival: झूपत-झूपत आवे दाई मोरे अंगना हो…से सजा नवरात्रि उत्सव…

News Portal Development Companies In India
Navratri Festival
  • शक्ति की भक्ति में विभोर हुआ साई कॉलेज परिसर

अम्बिकापुर। Navratri Festival: झूपत-झूपत आवे दाई मोरे अंगना हो… के आह्वान से श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को नवरात्रि उत्सव मनाया गया। कल्चरल कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां देवी दुर्गा की आराधना एवं पूजा-अर्चना से हुई। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने देवी की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर देवी ज्योति प्रज्ज्वलित किया।

इसे भी पढ़ें- Sai College: सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद है मानववाद

भारतीय सभ्यता-संस्कृति उत्सव

Navratri Festival

इस अवसर पर उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी भारतीय सभ्यता-संस्कृति उत्सव, त्यौहारों से भरी पड़ी है जो खुशियों से सराबोर है।

Navratri Festival

उन्होंने नवरात्रि और दशहरा की सभी को शुभकामना दी। कार्यक्रम के आयोजन में कल्चरल कमेटी प्रभारी डॉ. जसप्रीत कौर, डॉ.जगमीत कौर, डॉ. अलका पांडेय ने सहयोग किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

धुनुची नृत्य से हुई देवी की आराधना

Navratri Festival

बांग्ला परिधान में सजी छात्राओं धुनुची नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। देवी की आराधना करते हुए महिषासुर का संहार किया। नौ देवियों के साथ हुई प्रस्तुति में शक्ति की भव्य पराकाष्ठा दिखी।

Navratri Festival

इस अवसर पर पंखिड़ा ओ पंखिड़ा…, ढोल बाजे… आदि भक्ति गीतों पर गरबा की रंगीनियत दिखी। छात्राओं के गरबा में गुजरात के लोकपर्व को प्रस्तुत किया जिसमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत दिखी।

 

इसे भी पढ़ें- NSS Foundation Day: एनएसएस के आह्वान से गूंज उठा खलिबा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?