
-
सुरक्षित हाथों में है आपके बच्चों का भविष्य
-
साई स्कूल में हर्षोल्लास मना फन फेस्ट 2025
अम्बिकापुर। Fun Fest 2025: हम अभिभावकों के सहयोग से नयी पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं, जो सपना अभिभावक और प्रबंधन ने देखा है, उसे योग्य शिक्षकों के साथ पूरा किया जा रहा है। यह बातें साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल में शनिवार की रात आयोजित ‘फन फेस्ट 2025’ के दौरान श्री शिर्डी शिक्षण समिति के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कही। उन्होंने अभिभावक और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा, चुनौतियां ही हमारी ताकत हैं। बच्चों के लिए संसाधन जुटायेंगे और नयी पीढ़ी को श्रेष्ठतम बनायेंगे। उन्होंने बताया कि साई स्कूल में गत दिनों सीबीएसई के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुए थे जिसमें आधुनिकता के साथ भविष्य की तैयारी दिखी।
इसे भी पढ़ें- Free Dental Camp: बेहतर स्वास्थ्य के लिए दांतों की अच्छी देखभाल जरूरी
चिट निकाल कर चुने गये मुख्य आतिथि

इससे पहले दो प्री प्राइमरी बच्चों ने बाक्स से चिट निकाल कर दिया जिससे अभिभावकों के बीच से पुरूष मुख्य अतिथि संदीप किण्डो और महिला मुख्य अतिथि पुर्णिमा बेक के नाम की घोषणा हुई। प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, सह प्रबंधक यशा इंगोले चौधरी, प्राचार्य प्राची गोयल के साथ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम में नयी रवानी आ गयी।
वर्ष भर की उपलब्धियों से अवगत कराया
वर्ष भर की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए प्राचार्य प्राची गोयल ने कहा, आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। स्कूल परिसर में श्रेष्ठ भोजन, अच्छे खेल, योग और अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से कक्षाओं का संचालन होता है। उन्होंने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे। हमारे विद्यार्थियों ने प्रयाग संगीत समिति और प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ से बेहतरीन सफलता हासिल की।
इसे भी पढ़ें- Children’s Day: चाचा नेहरू की जयंती पर विद्यार्थियों के खिले चेहरे
कार्यक्रम जम्बुरी के लिए चयनित हुए 3 स्टूडेंट्स
उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले स्काउड, गाइड के कार्यक्रम जम्बुरी के लिये हमारे तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है जो गर्व का विषय है। गत वर्ष विषाखापट्टम में शैक्षणिक भ्रमण भारतीय जलपोत जलाष्वा का देखना लाजवाब रहा। इस वर्ष गोवा की हरितिमा से अवगत होंगे। उन्होंने बताया कि सीबीएसई के नियमित प्रशिक्षण हमारे शिक्षकों के साथ ही अन्य जिलों से आये शिक्षकों के लिये पाथेय बना। हम कृतिम बुद्धि, एआई के साथ आधुनिकता को अपनाते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तनाव रहित विद्यार्थी, शिक्षकों के बीच रिश्ते और कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम लाभदायक रहा।
स्वर्णिम अक्षरों में लिखेंगे भविष्य की इबारत
उन्होंने वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि लिटिल मास्टर शेफ जहां बच्चों को पोषण देता है, तो रोबोट का प्रशिक्षण उन्हें आधुनिकता से जोड़ता है। साहित्य, कला और विज्ञान आधारित कार्यक्रम, वर्कशॉप विद्यार्थियों में नया संचार पैदा करता है। उन्होंने अभिभावक, विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रबंधन, अभिभावक और शिक्षक तीनों मिल कर भविष्य की इबारत स्वर्णिम अक्षरों में लिखेंगे।
संस्कार के साथ मिलती है शिक्षा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभिभावकों के बीच से चयनित पुरूष मुख्य अतिथि संदीप किण्डो ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा देता है। इस परिसर में बेहतर स्वास्थ्य के साथ अच्छी परवरिश होती है। उन्होंने कहा, संस्कृति, कला, विज्ञान और खेल आधारित कार्यक्रम विद्यार्थियों की नींव को मजबूत करता है जो इस परिसर में ही सुलभ है।
बच्चों को नया अवसर देती हैं अतिरिक्त गतिविधियां
महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हुईं मुख्य अतिथि पुर्णिमा बेक ने कहा कि साई स्कूल के परिसर में प्रत्येक विद्यार्थी से शिक्षकों का जुड़ाव अपनापन देता है। शिक्षक हमारे बच्चों की बुनियाद मजबूत कर रहे हैं जो देश के लिए सम्बल बनेंगे। अभिभावकों की ओर से नायब तहसीलदार सुमित कुमार गुप्ता ने कहा कि मेरी बेटी आराध्या और बासु तीन वर्षों से इस परिसर में अध्ययनरत हैं। शिक्षकों का प्रेरणादायक रवैया हमेशा एहसास करता है कि मेरे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों की नियत संख्या प्रबंधन और शिक्षकों की जिम्मेदारी का एहसास करता है। अतिरिक्त गतिविधियां बच्चों के लिए नया अवसर देती हैं।
इसे भी पढ़ें- Program at Sain College: योग्यता, क्षमता और प्रस्तुति से बनेगा कॅरिअर
अभिभावकों की ओर सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक रानी रजक ने कहा कि स्कूल की प्रत्येक गतिविधि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है जो इस परिसर में योग्य शिक्षकों के द्वारा मिलती है। वर्तमान की चुनौती गुड पैरेंटिंग है जो इस परिसर में विद्यार्थियों को मिलती है। शिक्षकों का नजरिया है कि प्रत्येक बच्चा विशेष है, अच्छा लगता है।
रेड हाउस विजेता और येलो हाउस बना उपविजेता

वर्ष भर की गतिविधियों के आधार पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, सह प्रबंधक यशा इंगोले चौधरी और प्राचार्य प्राची गोयल ने रेड हाउस को विजेता और येलो हाउस को उपविजेता घोषित किया। कार्यक्रम का संचालन चंदा किरण अम्बस्ट तथा श्यामा कशिश ने किया। स्कूल के कैप्टन हर्षवर्धन मिश्रा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान संगीत शिक्षक भानुशंकर झा साथ सभी शिक्षकों ने सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति ओर से रेखा इंगोले, अलका इंगोले, श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय के प्राध्यापक अरविन्द तिवारी, शैलेश देवांगन, डाॅ. दिनेश शाक्य आदि उपस्थित रहे।
रंगारंग कार्यक्रमों से सजी शाम

फन फेस्ट 2025 सपनों की पाठशाला में तब्दील हो गयी। तबला पर जहां दिल्ली घराने की थाप दिखी तो रोबोटिक्स में भारत का भविष्य, नरसिंह अवतार में जहां आध्यात्म अपने चरम पर रहा तो पिता की जिम्मेदारियों का एहसास करा गया। बच्चों ने बड़े स्क्रीन पर हरियाली के साथ ताल से ताल मिलाया तो देशभक्ति पर आधारित नाटिका के साथ शौर्य गाथायें फलक पर आ गयी। विरासतों में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, एपीजे अब्दुल कलाम, रतन टाटा पाथेय बने। बढ़ते मोबाइल के प्रयोग के प्रति बच्चों ने सचेत किया। वंदेमातरम् की 150वीं वर्षगांठ की झलक कार्यक्रम में लगातार दिखी।
इसे भी पढ़ें- Volleyball Competition: परिक्षेत्र स्तरीय महिला बॉलीवाल में उपविजेता रही साई कॉलेज की टीम









Users Today : 13

