Home » आज फोकस में » इंतजार खत्म: इस डेट को रिलीज होगा जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1′ का ट्रेलर

इंतजार खत्म: इस डेट को रिलीज होगा जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1′ का ट्रेलर

News Portal Development Companies In India
Janhvi Kapoor

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जाह्नवी कपूर की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ (Devra Part) के गाने और पोस्टर ने फिल्म प्रेमियों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। अब लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ​​​​जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ ने देश ही नहीं विदेशों में भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी।

 

वहीं अब वह ‘देवरा पार्ट 1’ के जरिये एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने की तैयारी कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के फैन्स उनकी इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है। जी हां मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की डेट का ऐलान कर दिया है। दरअसल आज शाम यानी 10 सितंबर को पांच बजकर चार मिनट पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। फिल्म का ट्रेलर कलाकारों की मौजूदगी में मुंबई में ग्रैंड तरीके से लांच होगा।

बता दें कि फिल्म की पटकथा कोराटाला शिवा ने लिखी है और इन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर हैं। जहान्वी इसी फिल्म से साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान भी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें-Haryana, J&K Assembly Elections 2024: कौन जीतेगा हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव, राहुल ने की भविष्यवाणी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?