Home » मनोरंजन » करिश्मा की आवाज और माही की अदाकरी ने लूटा फैंस का दिल, वायरल हुआ ये खूबसूरत सांग

करिश्मा की आवाज और माही की अदाकरी ने लूटा फैंस का दिल, वायरल हुआ ये खूबसूरत सांग

News Portal Development Companies In India
MAHI SHRIVASATVA

बॉलीवुड के साथ ही अब भोजपुरी सिनेमा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। भोजपुरी गाने अक्सर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचाते रहते हैं। इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की पॉपुलर सिंगर करिश्मा कक्कड़ का एक गाना खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। उनकी आवाज का जादू हर किसी का मन मोह रहा है। करिश्मा कक्कड़ का ये गाना माही श्रीवास्तव (Mahi) पर फिल्माया गया है। इस गाने में माही की अदाकारी देखने वालों की धड़कनें बढ़ा रही है।

इसे भी पढ़ें-  Birthday Special: आयुष्मान के जन्मदिन पर दिखा पत्नी ताहिरा का रोमांटिक अंदाज, शेयर की ये खास तस्वीर

ब्लू साड़ी में माही ने बिखेरी अदाएं 

करिश्मा कक्कड़ के इस गाने के बोल हैं ‘सइयां सिपाही, देवरा किसान’। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। करिश्मा ने इस गाने को जहां बड़ी ही ख़ूबसूरती से अपने सुरों से सजाया है। वहीं माहीं ने ब्लू साड़ी में शानदार अदाएं बिखेरी है,  उनका देशी लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।

 आने वाली है माही की ये फिल्म

बता दें कि हर वर्ग के दर्शकों के बीच अपनी ख़ास छाप छोड़ने वाली माही जब भी दर्शकों के बीच आती है पूरी की पूरी महफ़िल लूट लेती हैं। इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म लॉटरी सुर्खियों में है। माही भोजपुरी घर-परिवार और संस्कृति से जुड़े खाँटी भोजपुरी गानों में हमेशा नजर आती हैं। उनका ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ गाना भी भोजपुरी माटी से ही जुड़ा हुआ है। उनके इस सांग वीडियो में एक बहु को अपने ससुराल में पूरे परिवार की तारीफ करते हुए दिखाया गया है।

गाने में वे अपनी अच्छी किस्मत को लेकर काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें अपने ससुराल में मायके के जैसा फील आ रहा है। उनका पति फौजी जवान देश की सेवा कर रहा है और देवर किसान है, जो खेतों में अन्न उगाकर देशवासियों का पेट भरता है। इस भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और आशुतोष तिवारी ने इसे कलमबद्ध किया है, जबकि म्यूजिशियन आर्या शर्मा ने इसे संगीत दिया है।

इसे भी पढ़ें- Social media पर धमाल मचा रहा नम्रता मल्ला का ये सांग, दिलकश अदाओं के दीवाने हुए फैंस, देखें वीडियो

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?