Home » मनोरंजन » आस्कर के लिए चुनी गई रवि किशन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ एक्टर बोले- ‘ये सबसे बड़ा सम्मान’

आस्कर के लिए चुनी गई रवि किशन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ एक्टर बोले- ‘ये सबसे बड़ा सम्मान’

News Portal Development Companies In India
Laapata Ladies

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने बाक्स ऑफिस अपर जमकर गदर मचाया था।  इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़  पड़ा था। वहीं अब इस फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स के लिए एक और खुशखबरी है। दरअसल ये फिल्म अब भारत की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुन ली गई है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से ‘लापता लेडीज’ को आस्कर के लिए चुना है। इस लिस्ट में ‘एनिमल’ और ‘आट्टम’ भी शामिल थी। आस्कर में चुने जाने के बाद से इस फिल्म में सितारों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

इसे भी पढ़ें- रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के सेट से लीक हुआ वीडियो, डायरेक्टर बोले- ‘बर्बाद हो गई दो महीने की मेहनत’

रवि किशन ने दिया रिएक्शन

बता दें कि ‘लापता लेडीज’ में रवि किशन (Ravi Kishan) ने थानेदार की भूमिका निभाई है। आस्कर में फिल्म की ऑफिशियल एंट्री होने पर रवि किशन ने रिएक्शन दिया है। एक्टर ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ‘लापता लेडीज़’ असली भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म है। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे यकीन है कि ऑस्कर की फाइनल सेरेमनी में यह फ़िल्म ज़रूर जीतेगी, ‘मैं इसके लिए बहुत उत्साहित और खुश हूं, मुझे अभी-अभी यह खबर मिली है और मुझे लगातार फ़ोन आ रहे हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios) 

भारत का प्रतिबिंब है ये फिल्म

बता दें कि फिल्म ‘लापता लेडीज’ में रवि किशन (Ravi Kishan)के साथ प्रतिभा रांता, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव अहम भूमिका में हैं। इन सभी ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। रवि किशन ने कहा- ‘ये मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान है, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि हम यहां तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ये मेरे जीवन की सबसे अच्छी और बड़ी खबर है, यह फिल्म भारत का प्रतिबिंब है और इसमें महिला सशक्तिकरण को बखूबी दर्शाया गया है। रवि किशन ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म आस्कर जीतेगी और देश को ट्रॉफी दिलाएगी।’

इसे भी पढ़ें- पेरिस कान्सर्ट में दिलजीत दोसांझ के साथ हुआ हैरान कर देने वाला हादसा, सिंगर के रिएक्शन ने जीता दिल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?