Home » Home » Bollywood News: री-रिलीज हो सकती है दबंग खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’, कबीर खान ने दिया हिंट

Bollywood News: री-रिलीज हो सकती है दबंग खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’, कबीर खान ने दिया हिंट

News Portal Development Companies In India
SALMAN KHAN

Bollywood News: वैसे तो बॉलीवुड अक्सर ही अपनी पुरानी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज कर नई पीढ़ी को पुरानी पीढ़ी से जोड़ने का काम करता रहता है। अमिताभ बच्चन की दीवार, डॉन और अमर अकबर एंथोनी के साथ ही शाहरुख़ खान की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसे फिल्मों के री-रिलीज के बाद अब सलमान खान की 922.17 करोड़ी फिल्म ‘बजंरगी भाईजान’ के री-रिलीज को लेकर भी हिंट दिया गया।  ये हिंट कबीर खान ने हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2024 के दौरान एक न्यूज़ एजेंसी के एक ग्रुप चैट में दिया।

इसे भी पढ़ें- जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, थियेटर्स में उमड़ी भीड़

फिल्म ने की थी 922 करोड़ की कमाई

उन्होंने ग्रुप चैट में  लिखा, “अगर दर्शक हमसे संपर्क करें और कहें कि ‘बजरंगी भाईजान’ को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ कीजिए, आपको बता दें कि ‘बजरंगी भाईजान’ को अगले साल 10 साल पूरे होने वाले हैं, ऐसे में हो सकता है कि हम ये कर दें” आपको बता दें कि ‘बजरंगी भाईजान’ 17 जुलाई 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने उस समय थियेटर्स में तहलका मचा दिया है था और 922  करोड़ की कमाई की थी ।

 

ग्रुप चैट में कबीर खान से जब सलमान के साथ जुड़ी उनकी याद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “आप जानते हैं, मैंने सलमान के साथ तीन फिल्मों में काम किया है, इसलिए किसी एक खास मोमेंट को चुनना मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा, उनके साथ मेरी बहुत सारी यादें हैं,  उनके साथ मेरा सफर काफी शानदार रहा है।  कबीर ने कहा सलमान के साथ उनका सफर ‘टाइगर’ सीरीज़ के साथ शुरू हुआ था और ‘बजरंगी भाईजान’ तक चला था।  ऐसे में किसी एक ऐसे खास पल को चुनना मेरे लिए  बहुत मुश्किल होगा।

कई फिल्मों को किया जा चुका है री-रिलीज

बता दें कि ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर खान और चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी पर आधारित है, जो भारत में गुम हुई पाकिस्तानी बच्ची को उसके वतन वापस पहुंचाने के लिए हर हद से गुजर जाता है और आखिर में वो उसे लेकर पाकिस्तान पहुंच जाता है। मालूम हो कि इस साल भी दर्जनों फिल्मों को री-रिलीज किया गया है।  कई फिल्मों ने तो रिलीज ज्यादा कमाई री-रिलीज में की है।  जैसे की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ ने री-रिलीज में पहले से ज्यादा कमाई की है।

इसे भी पढ़ें-  रिलीज हुआ भूल भुलैया’  का टीजर, मंजुलिका ने बढ़ाई रूह बाबा की टेंशन, देखने वालों की निकल गई चीख

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?