बच्चों से धर्म को लेकर खुलकर बात करते हैं शाहरुख़-गौरी
शाहरुख और गौरी हमेशा अपने बच्चों से धर्म को लेकर खुलकर बात करते हैं। उन्होंने अपने बच्चों को सबसे पहले हिंदुस्तानी होने के धर्म का पालन करने की शिक्षा दी है। इसके बाद वे किसी धर्म फॉलो करें ये उनकी मर्जी है।
मुस्लिम धर्म फॉलो करते हैं आर्यन
एक बार एक बातचीत में गौरी खान ने खुलासा किया था कि उनका बेटा आर्यन खुद को मुसलमान मानता है और वह मुस्लिम धर्म फॉलो करता है। उन्होंने कहा था कि वह शाहरुख के बहुत करीब है। घर में सबसे ज्यादा वह शाहरुख से प्यार करता है और उन्हीं के धर्म को फॉलो करता है। हालांकि एक बार शाहरुख ने भी एक बातचीत में बताया था कि आर्यन गायत्री मंत्र का भी जाप करते हैं।
इसे भी पढ़ें- वायरल हुआ राखी सावंत का वीडियो, कंटेंट क्रिएटर्स को जरूरी टिप्स देती आईं नजर
शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हैं गौरी
गौरी ने एक बार कहा था कि वह शाहरुख के धर्म का पूरा सम्मान करती हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह धर्म परिवर्तन कर लें। उन्होंने कहा था कि वे मेरे धर्म का सम्मान करते हैं और मैं उनके धर्म का। गौरी ने ये भी कहा था कि मेरे घर में मन्दिर में कुरान भी रखी है।
अब बात करें आर्यन की तो वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। वे बॉलीवुड में डायरेक्शन की फील्ड में काम कर रहे हैं। वहीं उनकी बहन सुहाना ने भी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस कदम रख दिया है। बताया जा रहा है कि आर्यन खान के निर्देशन ने बनी सीरिज जल्द ही रिलीज होने वाली है।
इसे भी पढ़ें- मशहूर उद्योगपति रतन टाटा की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती