Home » मनोरंजन » बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान के घर की सुरक्षा, सामने आया वीडियो

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान के घर की सुरक्षा, सामने आया वीडियो

News Portal Development Companies In India
salman khan

मुंबई। शनिवार की शाम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस ममले में लारेंस विश्नोई का नाम सामने आने के बाद सलमान खान (Salman Khan) के ग्लैक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान खान के घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीड़िया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षाकर्मी टहलते हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- पैपराजी जी को पसंद नहीं करते अजय देवगन, फिर भी दिए जमकर पोज, सामने आई ये वजह

सलमान खान को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

गौरतलब है कि लारेंस विश्नोई गंग की तरफ से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। ऐसे में बाबा सिद्दीकी की हत्या में लारेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आने के बाद सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)

 

बिग बॉस की शूटिंग छोड़कर लीलावती अस्पताल पहुंचे थे सलमान

बता दें कि शनिवार को जैसे ही सलमान खान को बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिली वे बिग बॉस की शूटिंग बीच में ही छोड़कर उनसे मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। उस वक्त भी वह कड़े सुरक्षा घेरे में थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी और सलमान एक दूसरे के काफी क्लोज थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)

 

दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ पोज देते भी देखा गया है। बाबा सिद्दीकी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान के साथ उनकी काफी तस्वीरें हैं जो दोनों के बीच की दोस्ती को जाहिर करती हैं।

इसे भी पढ़ें- वायरल हुआ राखी सावंत का वीडियो, कंटेंट क्रिएटर्स को जरूरी टिप्स देती आईं नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Baba Siddique (@babasiddiqueofficial)

आज शाम किया जायेगा सुपुर्दे खाक

इधर बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। आज शाम करीब 8 बजकर 30 मिनट पर फैमिली और करीबियों की मौजूदगी में मरीन लाइंस स्टेशन के सामने स्थित बड़ा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

सलमान खान के घर के बाहर हो चुकी है फायरिंग 

बता दें कि विगत 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार लोगों ने गोली बारी की थी। उस वक्त पुलिस ने इस मामले में विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात में गिरफ्तार किया था।  इसके अलावा एक अन्य आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में सुसाइड कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने सलमान खान और  उनके बड़े भाई अरबाज खान के बयान भी दर्ज किए ।

इसे भी पढ़ें- Bollywood News: दीवाली पर रिलीज होंगी ये दो बड़ी फ़िल्में, क्लेश के बावजूद कर सकती हैं बड़ी कमाई

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?