Home » मनोरंजन » लारेंस विश्नोई पर भड़के सलीम खान, कहा- ‘सलमान क्यों मांगे माफ़ी, जब उसने किसी जानवर को मारा ही नहीं है’

लारेंस विश्नोई पर भड़के सलीम खान, कहा- ‘सलमान क्यों मांगे माफ़ी, जब उसने किसी जानवर को मारा ही नहीं है’

News Portal Development Companies In India
Salman khan

मुंबई और सिनेवर्ल्ड में इस समय जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है सलमान खान और लारेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) की। दशहरे की रात हुई एनसीपी नेता और सलमान खान के बेहद करीबी मित्र बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ये चर्चा और तेज हो गई। दरअसल लारेंस विश्नोई दबंग खान को मारने की कई बार धमकी दे चुका है और बीते अप्रैल माह में उसने उनके ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी कराई थी। दरअसल लारेंस विश्नोई सलमान खान से विश्नोई समाज से माफ़ी मांगने के लिए कह रहा है। इस पर अब सलमान के पिता सलीम खान की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि, जब सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा तो वह माफ़ी क्यों मांगें।

इसे भी पढ़ें- लारेंस विश्नोई ने सलमान खान से मांगे 5 करोड़, कहा-‘पैसे नहीं दिए, तो कर देंगे बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र

हम हिंसा पर भरोसा नहीं करते 

Salman khan

सलीम खान ने कहा, सलमान खान ने कभी एक कॉक्रोच को भी नहीं मारा, हम लोग हिंसा पर भरोसा नहीं करते हैं। सलीम खान ने ये प्रतिक्रिया एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत के दौरान उस सवाल का जवाब देते हुए दी, जिसमें उनसे लारेंस विश्नोई की तरफ से माफ़ी मांगे जाने को लेकर सवाल किया गया था। सलीम खान ने कहा, लोग हमें कहते हैं कि आप लोग जमीन की तरफ देखकर चलते हैं, आप बहुत शरीफ हैं तो मैं उन्हें जवाब देता हूं कि ये शराफत का मसला नहीं है, हमें ये फ़िक्र रहती है कि कहीं पैर के नीचे कोई कीड़ा न आ जाये और चोटिल हो जाये। हम उन्हें भी बचा कर चलने की कोशिश करते हैं।

सलमान हर किसी की मदद करते हैं 

उन्होंने ये भी कहा कि सलमान तो वैसे भी लोगों की खूब मदद करते हैं। हालांकि कोविड के बाद ये सब कम कर दिया गया। उससे पहले घर के बाहर हमेशा लोगों की लाइन लगी रहती थी। किसी को ऑपरेशन कराने के लिए मदद चाहिए होती थी तो किसी को कोई और तरह की मदद चाहिए होती थी। सलमान हर किसी की मदद करने की कोशिश करते थे।

इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या से सहमा खान परिवार, सलमान की सुरक्षा का रख रहा विशेष ध्यान

सलमान की जान के पीछे पड़ा है लारेंस विश्नोई 

आपको बता दें कि लारेंस विश्नोई काफी समय से सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है। उसने कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी दी है। वहीं हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है जिसकी जिम्मेदारी लारेंस विश्नोई ने ली है। लारेंस की धमकी के बाद से सलमान खान बेहद टाइट सुरक्षा घेरे में रहते हैं। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सेक्योरिटी और टाइट कर दी गई।

 ये है पूरा मामला

आरोप है कि सलमान खान ने फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान में काले हिरण का शिकार किया था। इसे लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान से बिश्नोई समाज के जोधपुर के मंदिर में जाकर माफी मांगने की मांग की थी और कहा था कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Baba Siddiqui Murder Case: पुलिस ने की चौथी गिरफ्तारी, बहराइच से जुड़े हैं हत्यारों के तार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?