Home » मनोरंजन » सलमान ने नहीं मारा काला हिरण, सलीम खान के इस दावे पर भड़का विश्नोई समाज, कहा- ‘ये दूसरा अपराध है’

सलमान ने नहीं मारा काला हिरण, सलीम खान के इस दावे पर भड़का विश्नोई समाज, कहा- ‘ये दूसरा अपराध है’

News Portal Development Companies In India
salman khan

मुंबई। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से देश भर में सलमान खान (Salman) और लारेंस विश्नोई की दुश्मनी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। इस हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि क्या सलमान खान, विश्नोई समाज से माफ़ी मांगेंगे। इस पर बीते दिन एक्टर के पिता सलीम खान ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा था कि सलमान ने किसी जानवर को मारा ही नहीं है तो माफ़ी क्यों मांगे। सलीम खान का ये बयान सामने आते ही विश्नोई समाज भड़क गया है और उसने सलमान खान  व उनके परिवार को झूठा बताया।

इसे भी पढ़ें- लारेंस विश्नोई पर भड़के सलीम खान, कहा- ‘सलमान क्यों मांगे माफ़ी, जब उसने किसी जानवर को मारा ही नहीं है’

लारेंस विश्नोई ने की बाबा सिद्दीकी की हत्या 

lowrence vishnoi

बता दें कि काले हिरण का शिकार करने से नाराज लारेंस विश्नोई सलमान खान को लंबे समय से जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं बीते दशहरा की रात एक्टर के बेहद करीबी रहे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या सरेराह  कर दी गई थी, जिसकी जांच चल रही है। घटना के कुछ देर बाद ही इस हत्या की जिम्मेदारी लारेंस विश्नोई गैंग ने ले ली थी।

सलमान के फैंस परेशान 

इसके बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाटसएप नबंर पर मैसेज भेजकर सलमान खान से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई। साथ ही ये भी धमकी दी गई कि इस मैसेज को हल्के में लेने की गलती न की जाये, नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र कर दिया जायेगा। सलमान को मिल रही लगातार धमकियों की वजह से उनका परिवार और मुंबई पुलिस तो सतर्क हैं ही लेकिन एक्टर के चाहने वाले भी चिंतित हो गये हैं।

देवेन्द्र बुढ़िया ने दी प्रतिक्रिया 

इधर सलीम खान का सलमान को निर्दोष बताने का बयान सामने आते ही विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुढ़िया की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने एक्टर और उनके पूरे परिवार को एक नबंर के झूठा बताते हुए  कहा कि, खान परिवार ने ये दूसरा अपराध कर दिया। उन्होंने कहा, सलमान विश्नोई समाज और भगवान से माफ़ी मांग ले। वे विश्नोई समाज के विश्वस्तरीय मन्दिर में जाकर माफ़ी मांगें।

इसे भी पढ़ें- लारेंस विश्नोई ने सलमान खान से मांगे 5 करोड़, कहा- ‘पैसे नहीं दिए, तो कर देंगे बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र

कोर्ट ने सलमान को सुनाई थी सजा: विश्नोई महासभा 

बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने बीते दिन एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनका परिवार हिंसा पर भरोसा नहीं करता है और सलमान खान ने आज तक एक कॉकरोच नहीं मारा है, उन्होंने किसी काले हिरण की हत्या नहीं की है और न ही उनके पास बंदूक है। सलीम खान के इस बयान का जवाब देते हुए विश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुढ़िया ने कहा कि, सलीम खान के कहने का मतलब ये है कि वन विभाग, पुलिस, चश्मदीद गवाह व कोर्ट सभी झूठे हैं और उनका परिवार सच्चा’ देवेन्द्र ने कहा,  पुलिस ने मौके से हिरण के अवशेष बरामद किये थे, उनके पास से बंदूक भी बरामद की गई थी, इस केस में सलमान खान को जेल भी जाना पड़ा था, कोर्ट ने सभी साक्ष्य को देखते हुए ही सलमान खान को हिरण शिकार का दोषी पाया था उसे उन्हें सजा सुनाई गई थी।”

हमें नहीं चाहिए हराम का पैसा 

बातचीत में सलीम खान ने कहा था कि यह रंगदारी का मामला है। इस पर बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने जवाब दिया है, “न तो हमारे समाज को और न ही लारेंस विश्नोई को उनका हराम का पैसा चाहिए, लेकिन सलीम खान के इस तरह के बयान से विश्नोई समाज आहत हुआ, बिश्नोई समाज के प्रति सलमान खान के परिवार ने ये दूसरा अपराध कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या से सहमा खान परिवार, सलमान की सुरक्षा का रख रहा विशेष ध्यान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?