हिंदी सिनेमा के दिग्गज सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों लारेंस विश्नोई की धमकियों की वजह स सुर्ख्रियों में हैं। वे आजकल कड़े सुरक्षा घेरे में रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने पब्लिक इवेंट में भी जाना कम कर दिया है। हालांकि सलमान खान अपनी फिल्मों और लव अफेयर की वजह से भी खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। किसी न किसी एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ता ही रहता है। आज हम आपको उन पांच एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिनमें सलमान खान की जान बसती थी। हां ये बात अलग है कि किसी भी एक्ट्रेस के साथ वे निकाह नहीं पढ़ सके। आपको बता दें कि सलमान आज भी सिंगल हैं। इन्हीं पांच एक्ट्रेस में से आज एक एक्ट्रेस उनके बचाव में उतरी है और उसने लारेंस विश्नोई से मिलने तक की बात कही है। आइए जानते वह कौन-कौन सी एक्ट्रेस हैं जिनके साथ सलमान सीरियस रिलेशनशिप में रहे लेकिन बाद में उन्हें ब्रेकअप का दर्द झेलना पड़ा।
इसे भी पढ़ें- X GF सोमी अली का बड़ा खुलासा, कहा- ‘सलमान खान ने ही मारा था काले हिरण को’, लारेंस विश्नोई से मिलने की जताई इच्छा
संगीता बिजलानी
80 के दशक में सलमान खान और संगीता बिजलानी का नाम पूरे बॉलीवुड में गूंजता था। दोनों के अफेयर के चर्चे खूब होते थे, लेकिन कुछ समय बाद इनके बीच दूरियां आ गईं और इनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद संगीता बिजलानी ने तत्कालीन क्रिकेटर अजहरुद्दीन से शादी कर ली। हालांकि सलमान और संगीता आज भी अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।
सोमी अली
सलमान खान का नाम सोमी अली से भी जुड़ा। इस पाकिस्तानी अभिनेत्री और सलमान के अफेयर के किस्से खूब उड़े। 90 के दशक में दोनों अक्सर साथ देखे जाते थे लेकिन सलमान का ये प्यार भी अधूरा रहा गया। कुछ समय बाद दोनों के रास्ते अलग हो गये।
इसे भी पढ़ें- लारेंस विश्नोई ने सलमान खान से मांगे 5 करोड़, कहा-‘पैसे नहीं दिए, तो कर देंगे बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र‘
ऐश्वर्या राय बच्चन
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार के चर्चे से तो बच्चा-बच्चा वाकिफ है। कोई ऐसा नहीं है जो उनके प्यार और रिश्ते की गहराई को नहीं जनता था, लेकिन कहा जाता है कि सलमान की हरकतों से परेशान होकर ऐश्वर्या से उनसे दूरी बना ली और कुछ समय बाद अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। आज ऐश्वर्या की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या है।
कैटरीना कैफ
सलमान खान और कैटरिना कैफ का रिश्ता भी खूब सुर्ख़ियों में रहा, लेकिन इनका प्यार भी शादी की दहलीज तक नहीं पहुंच सका। हालांकि ये दोनों आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं और जब भी मिलते हैं एक दूसरे को पूरा सम्मान देते हैं।
यूलिया वंतूर
सलमान खान और यूलिया वंतूर की डेटिंग की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था। यूलिया सलमान के फैमिली फंक्शन में भी मौजूद रहती थीं। हालांकि, अब इन दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान के घर की सुरक्षा, सामने आया वीडियो