Home » अन्य » Pushpa 2 Release: अब 6 दिसंबर को नहीं बल्कि इस डेट को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, खुद अल्लू अर्जुन ने दी जानकारी

Pushpa 2 Release: अब 6 दिसंबर को नहीं बल्कि इस डेट को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, खुद अल्लू अर्जुन ने दी जानकारी

News Portal Development Companies In India
Pushpa 2 Release

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मन्दाना और अल्लू अर्जुन की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज  (Pushpa 2 Release) डेट में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। अभी तक ये फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन अब ये एक दिन पहले यानी पांच दिसंबर को ही रिलीज कर दी कर दी जाएगी। इस बात की जानकारी खुद अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट  शेयर कर दी है।

इसे भी पढ़ें- Pushpa 2: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने किया करोड़ों का बिजनेस, डिजिटल प्लेटफार्म ने खरीदे राइट्स

अल्लू अर्जुन ने शेयर किया पोस्टर 

अल्लू अर्जुन ने थोड़ी ही देर पहले ही ‘पुष्पा 2′ का पोस्टर शेयर करते हुए नई डेट के बारे में बताया। शेयर पोस्टर में आप देख सकते हैं  कि अल्लू अर्जुन मुंह में सिगार और हाथ में पिस्टल लिए खड़े हैं और इसी पोस्टर में ऊपर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी है। हालांकि उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में भी हैशटैग के साथ लिखा है- ”पुष्पा 2 : द रूल 5 दिसंबर को आ रही है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

 

मेकर्स ने इस वजह से लिया फैसला

बता दें कि 2021 में रिलीज की गई ‘पुष्पा’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। ऐसे में मेकर्स में तत्काल इसके सेकेण्ड पार्ट को बनाने का ऐलान कर दिया था। पुष्पा का सेकंड पार्ट यानी ‘पुष्पा 2’ अभी तक छह दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे एक दिन पहले यानी पांच दिसंबर को ही रिलीज किया जायेगा। मेकर्स ने ये फैसला फिल्म प्रेमियों की सुविधा के लिए लिया है। दरअसल अगर ये फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होती तो इसे वीकेंड से पहले सिर्फ एक दिन का समय मिलता लेकिन अब ये पांच दिसंबर दिन गुरुवार को रिलीज की जाएगी। ऐसे में फिल्म को वीकेंड से पहले दो दिन का समय मिल जायेगा।

इसे भी पढ़ें- इस डेट को रिलीज होगी Pushpa 2, फिल्म की सफलता के लिए रश्मिका ने मंदिर में की प्रार्थना

ये है फिल्म की कहानी

Pushpa 2 Release

बताया जा रहा है कि ‘पुष्पा 2 द रूल’ की कहानी पिछली फिल्म यानी ‘पुष्पा द फ्लावर’ की कहानी जहां पर खत्म हुई थी, वहीं से शुरू होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों में बज बना हुआ है। ट्रेलर देखने के बाद से कहा जा रहा है कि फिल्म में एक आम आदमी के ब्रांड बनने के आगे की कहानी है। ‘पुष्पा 2’ में भी रश्मिका मन्दाना और अर्जुन अल्लू लीड रोल में हैं। इसके अलावा, फहाद फासिल भी अहम  भूमिका निभाते दिखाई देंगे। प्रियमणि, श्रीतेज और अनुसूया भारद्वाज भी फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं।

रिलीज से पहले हुईं बंपर कमाई

बता दें कि 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ ने बंपर कमाई की थी। इसके साथ ही इसने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे। वहीं ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही कई सौ करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स ही अकेले 65 करोड़ में बिके हैं। वहीं सैटेलाइट राइट्स से भी मेकर्स को 85 करोड़ की कमाई हुई है। इसके अलावा फिल्म ने नॉन थिएट्रिकल राइट्स से भी 425 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाएगी ‘पुष्पा 2’

आंकड़ों पर गौर करें तो  पुष्पा (2021) ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं ‘पुष्पा 2’ के रिलीज पहले के जो आंकड़े सामने आये हैं, उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि ये  फिल्म सुनामी लाएगी। पुष्पा 2 ने  रिलीज से पहले प्री-बिजनेस में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 220 करोड़ का कारोबार कर लिया है। नॉर्थ इंडिया में 200 करोड़, कर्नाटक में 30 करोड़, केरल में 20 करोड़, तमिलनाडु में 50 करोड़ और इंटरनेशनल मार्केट में करीब 150 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है

इसे भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी आलिया भट्ट की ‘जिगरा’, धर्मा प्रोडेक्शन की उम्मीदों पर फिरा पानी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?