Home » अन्य » ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच गहराया स्क्रीन विवाद, होल्ड हुई एडवांस बुकिंग

‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच गहराया स्क्रीन विवाद, होल्ड हुई एडवांस बुकिंग

News Portal Development Companies In India
'Bhool Bhulaiyaa 3' and 'Singham Again'

‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) और ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के बीच स्क्रीन को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोहित शेट्टी और अनीस बज़्मी के डायरेक्शन में बनी ये दोनों फिल्में इस दिवाली के मौके पर एक साथ थियेटर्स में रिलीज होने वाली हैं। दोनों फिल्मों के मेकर्स अपनी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज करना चाह रहे हैं, जिसे लेकर इनके बीच विवाद चल रहा है। फिल्म को रिलीज होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है, लेकिन अभी तक इसकी एडवांस बुकिंग नहीं शुरू हुई है।

इसे भी पढ़ें- इन्तजार ख़त्म: रिलीज हुआ ‘भूलभुलैया 3’ का Ami Je Tomar सांग, माधुरी और विद्या में दिखा घमासान

शुरू हो जानी चाहिए थी ऑनलाइन बिक्री

'Bhool Bhulaiyaa 3' and 'Singham Again'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग फ़िलहाल के लिए रोक दी गई है। कहा जा रहा है कि जब तक इन दोनों फिल्मों की  स्क्रीन अलाटमेंट का मसला हल नहीं हो जाता है, तब इनकी एडवांस बुकिंग नहीं शुरू होगी। एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि सिनेमा  मालिकों का कहना है कि, ‘रिलीज से एक हफ्ते पहले शुक्रवार से ऑनलाइन प्री-बुकिंग शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन वॉर जारी है, जिससे इसे होल्ड पर रखा गया है।’ दोनों ही फिल्मों के मेकर्स पीछे नहीं हटने को तैयार हैं।

अनीस बज़्मी ने क्या कहा?

‘भूलभुलैया 3’ के निर्देशक अनीस बज्मी का कहना है कि, मामले को आसानी से हल किया जा सकता है। फिल्म प्रेमी दोनों ही फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, कायदे से तो को विवाद होना ही नहीं चाहिए। दोनों फिल्मों को एक साथ रिलीज किया जा सकता है। मैं इस कॉम्पिटीशन वाले तर्क को समझ नहीं पा रहा हूं और न ही इसे अच्छा मानता हूं। उन्होंने कहा, दो फिल्में एक ही दिन सफल क्यों नहीं हो सकती है। ऐसा तो पहले भी हुआ है कि एक दिन में दो-दो फ़िल्में रिलीज हुई हैं।

बज्मी बोले- ‘हम सभी अच्छे दोस्त हैं’

बज्मी ने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ दोनों ही सफल हों, दोनों को ही दर्शकों का प्यार मिले। उन्होंने कहा, अजय देवगन और मैंने लंबे समय तक साथ काम किया है।’ वह मेरी फिल्म ‘दीवानगी’ और ‘प्यार तो होना ही था’ के हीरो थे। इधर अक्षय कुमार और मैंने कई फिल्मों में साथ काम किया है।’ जहां तक रही ‘सिंघम अगेन’ की निर्देशक रोहित शेट्टी की बात तो हम दोनों एक अच्छे दोस्त हैं। हम सभी एक ही एंटरटेनमेंट का हिस्सा हैं। मैं उनकी फिल्म के लिए प्रार्थना करता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह भी कुछ ऐसा ही करेंगे।

इसे भी पढ़ें-मिनटों में बिक गए ‘दिलजीत दोसांझ’ के कॉन्सर्ट के टिकट, तो शुरू हो गया फर्जीवाड़ा, ED ने पांच शहरों में डाली रेड

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?