Home » Home » ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच चुपके से आई अजय देवगन की ‘नाम’, बज्मी ने पोस्टर शेयर कर किया डेट का ऐलान

‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच चुपके से आई अजय देवगन की ‘नाम’, बज्मी ने पोस्टर शेयर कर किया डेट का ऐलान

News Portal Development Companies In India
ajya devgan

हाल के दिनों में हिंदी सिनेमा से ऐसा शह और मात का खेल कभी नहीं देखा गया। अजय देवगन (Ajay Devgan) के पसंदीदा डायरेक्टर अनीस बज़्मी के करियर में जान फूंकने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का सीक्वल ‘भूल भुलैया 3’  इस हफ्ते रिलीज हो रहा है। इसकी टक्कर अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ होने वाली है। अब इसी प्रतिस्पर्धा में एक और फिल्म पैदल चाल चलते हुए आ गई है। इस फिल्म का नाम है ‘नाम’। अजय देवगन के साथ ये अनीस बज्मी की तीसरी फिल्म है, लेकिन इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। दरअसल, ये फिल्म 20 साल से रिलीज का इंतजार कर रही है।

इसे भी पढ़ें-‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच गहराया स्क्रीन विवाद, होल्ड हुई एडवांस बुकिंग

गोदाम से निकाली गई ‘नाम’

ajya devgan

शनिवार को जब ‘नाम’ की रिलीज डेट का ऐलान किया गया तो कई फिल्म पत्रकारों को लगा कि ये अजय देवगन और अनीस बज्मी की कोई नई फिल्म है, लेकिन पूरे प्लान की असली खबर रविवार को सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीस बज्मी और अजय देवगन की ये डिब्बाबंद फिल्म खास तौर से गोदाम से निकाली गई है। गुपचुप तरीके से इसके प्रिंट तलाशे गये और इसका डिजिटलीकरण किया गया।

लेटेस्ट फिल्म का नाम आते ही ‘भूल भुलैया 3’ को भूले लोग 

जब से अजय देवगन की अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ‘नाम’ का टाइटल सोशल मीडिया पर सामने आया है। लोग इसी के बारे में बात कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान होते ही लोग अनीस की लेटेस्ट फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को भूल गये हैं और इस खबर के खूब मजे ले रहे हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म को सामने लाने का इरादा एकदम स्पष्ट है।

इसे भी पढ़ें-Pushpa 2 Release: अब 6 दिसंबर को नहीं बल्कि इस डेट को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, खुद अल्लू अर्जुन ने दी जानकारी

20 साल पहले बनी थी ‘नाम’

अनीस बज्मी ने इससे पहले अजय देवगन के साथ ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘दीवानगी’ जैसी फिल्मों में काम किया है और ये दोनों ही फिल्में हिट रहीं। इसी के बाद उन्होंने अजय देवगन के साथ मिल कर फिल्म ‘बेनाम’ की बनाई थी। यह फिल्म लगभग 20 साल पहले बन गई थी, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आती गई, इसका आकर्षण खत्म होता गया और किसी न किसी कारण से फिल्म की रिलीज में देरी होती गई और फिर ये गोदाम में चली गई।

2013 में भी आई थी सुर्ख़ियों में

शुरुआती दौर में इसका नाम ‘बेनाम’ था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर ‘नाम’ कर दिया गया। अब ये फिल्म 22 नवंबर को उसी दिन रिलीज की जाएगी, जिस दिन 33 साल पहले अजय देवगन की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ रिलीज हुई थी। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘बेनाम’ की शूटिंग 2013 में हुई थी, लेकिन अभी तक इसे रिलीज नहीं किया जा सका है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ समीरा रेड्डी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं भूमिका चावला भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है। फिल्म  पहली बार 2013 में उस वक्त सुर्ख़ियों में आई  थी अजय देवगन ने मेकर्स से इसे रिलीज करने की गुहार लगाई थी।

 दिनेश पटेल हैं फिल्म के निर्माता

फिल्म ‘नाम’ के निर्माता वही दिनेश पटेल हैं जिन्होंने  साल 1991 में अजय देवगन को लेकर ‘फूल और कांटे’ बनाई थी। बता दें कि अनीस बज्मी की ये दूसरी फिल्म है जिसकी रिलीज सालों से अटकी पड़ी है। इसके पहले कोरोना संक्रमण काल के शुरूआती दौर में जब फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होने लगी थीं, तो अनीस बज्मी की फिल्म ‘माई लाइफ’ को सीधे सैटेलाइट टेलीविजन चैनल पर ही रिलीज किया गया था।

इसे भी पढ़ें- इन्तजार ख़त्म: रिलीज हुआ ‘भूलभुलैया 3’ का Ami Je Tomar सांग, माधुरी और विद्या में दिखा घमासान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?