Home » मनोरंजन » 3 बड़ी Flop फ़िल्में दे चुके टाइगर श्रॉफ को है और तृप्ति डिमरी से आस, क्या एक्ट्रेस लगाएंगी डूबती नैया पार

3 बड़ी Flop फ़िल्में दे चुके टाइगर श्रॉफ को है और तृप्ति डिमरी से आस, क्या एक्ट्रेस लगाएंगी डूबती नैया पार

News Portal Development Companies In India
Tiger Shroff

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पिछले काफी समय फिल्म इंडस्ट्री को कोई भी अच्छी फिल्म नहीं दे पाये हैं। अब ‘सिंघम अगेन’ से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। हालांकि टाइगर इस फिल्म में लीड रोल में नहीं। इस फिल्म ने वह अजय देवगन के साथ है। इसमें मुख्य भूमिका में अजय देवगन है। उन्हें उम्मीद है कि अजय देवगन की यह फिल्म उनके करियर में एक अहम योगदान देगी। फिलहाल उनके पास इस फ्रेंचाइजी की एक और बड़ी फिल्म है, जिसके वह लीड हीरो हैं। इस फिल्म का नाम ‘बागी 4’ है।

इसे भी पढ़ें- New OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 13 फ़िल्में, जानें कहां देख सकेंगे आप

श्रद्धा कपूर को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें

साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। कई लोगों ने कहा है कि श्रद्धा कपूर इस फ्रेंचाइजी में वापसी कर सकती हैं, लेकिन “स्त्री 2′ की सफलता के बाद ये संभव नहीं लग रहा है। फिल्म के लिए दूसरी हीरोइन की कास्टिंग पर फिलहाल चर्चा चल रही है।

 तृप्ति डिमरी हो सकती हैं फिल्म का हिस्सा 

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति डिमरी ‘बागी 4’ का हिस्सा हो सकती हैं। हालांकि ये तय नहीं है। तृप्ति के लिए पिछला कुछ समय काफी अच्छा रहा है। वह “एनिमल” से प्रसिद्ध हुई। इस फिल्म ने 900 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद ‘बैड न्यूज’ और ‘विकी विद्या का वो वीडियो’ ने भी अच्छी कमाई की थी। अब ‘भूल भुलैया 3 ‘भी अच्छा कलेक्शन करेगी,  तो ‘बागी 4’  के साथ तृप्ति का जुड़ना फिल्म के लिए अच्छा साबित होगा।

 टाइगर श्रॉफ को मिलेगा फायदा 

टाइगर श्राफ की पिछली तीन फिल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘गणपत’ और ‘हीरोपंती 2’ सिनेमाघरों ने बुरी तरह से पिटी थी। उम्मीद है कि तृप्ति की लोकप्रियता ‘बागी 4’ को हिट बना दे। कहा जा रहा है कि ‘भूल भुलैया 3’ के बाद तृप्ति की पापुलैरिटी और बढ़ेगी। लोग उनकी फिल्मों को देखना पसंद करेंगे। एक और खबर आ रही है कि ‘बागी 4’ में विलेन का किरदार निभाने के लिए किसी बड़े हीरो की तलाश की जा रही है। इससे भी ‘बागी 4’ को पुश  मिलेगा। वहीं आजकल बड़े-बड़े एक्टर्स को विलेन के तौर पर पेश करने का चलन है। फिल्म में विलेन जितना दमदार होगा उसका हीरो उतना ही अच्छा होगा।

इसे भी पढ़ें- ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच चुपके से आई अजय देवगन की ‘नाम’, बज्मी ने पोस्टर शेयर कर किया डेट का ऐलान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?