Home » मनोरंजन » अजय देवगन की ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही ‘सिंघम अगेन’, बन सकती है सबसे बड़ी FILM

अजय देवगन की ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही ‘सिंघम अगेन’, बन सकती है सबसे बड़ी FILM

News Portal Development Companies In India
Singham Again

अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के पहले वीकेंड कलेक्शन के सामने आने के बाद साफ दिख रहा है कि अजय देवगन अपनी पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को इस फिल्म के जरिए एक के बाद एक तोड़ते जा रहे हैं। उन्होंने अपनी ही कुछ फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को 3 दिनों में पार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’के बीच चुपके से आई अजय देवगन की ‘नाम’, बज्मी ने पोस्टर शेयर कर किया डेट का ऐलान

बन सकती है अजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 

Singham Again

अजय देवगन ने पिछले 2-3 सालों में आई अपनी कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के आंकड़े को पार कर लिया है। जैसे थैंक गॉड (34.89 करोड़), रनवे 34 (32.96 करोड़), भोला (82.04 करोड़), मैदान (52.29 करोड़), औरों में कहां दम था (8.59 करोड़)। इसके बाद सिंघम ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिटर्न पर नजर गड़ाई हुई है। ‘सिंघम अगेन’  महज तीन दिनों में 120 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके अजय देवगन की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। कुल मिलाकर फिल्म की ओपनिंग वीकेंड की कमाई पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि ‘सिंघम अगेन’ के सामने अजय देवगन के करियर की हर बड़ी फिल्म छोटी हो गई है।

 

टूटेगा ‘गोलमाल अगेन का रिकॉर्ड

‘दृश्यम’ जैसी अजय देवगन की कई सुपरहिट फिल्मों ने एक हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ‘शैतान’ का साप्ताहिक कलेक्शन 79.75 करोड़ रुपये था। इसी नाम से आई सीरीज के दूसरे पार्ट ‘सिंघम रिटर्न’ ने भी एक हफ्ते में 112.68 करोड़ की कमाई की थी। ‘सिंघम अगेन’ ने सिर्फ 3 दिनों में इतनी कमाई कर ली जितनी इन तीनों फिल्मों ने 7 दिनों में नहीं की थी। अब ‘गोलमाल अगेन’ का भी का भी रिकॉर्ड टूटने वा’ला है। अजय देवगन की इस फिल्म ने एक हफ्ते में 136.07 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। ‘सिंघम अगेन’ की स्पीड देखकर लग रहा है कि ये रिकॉर्ड भी आने वाले 1-2 दिन में टूट जाएगा।

‘दृश्यम 2’ को भी पछाड़ा 

एक रिपोर्ट के  मुताबिक अजय देवगन की ‘तान्हा जी’ ने 279 करोड़ का कारोबार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया था। इसके अलावा, ‘दृश्यम 2’ ने 240 करोड़ और ‘गोलमाल अगेन’ ने 205 करोड़ की कमाई की थी। आपको बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ पहले दिन 43.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। खैर, ये तो वक्त ही बताएगा कि अजय देवगन की ये फिल्म कमाई के मामले में एक्टर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म सबित होती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें- ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच गहराया स्क्रीन विवाद, होल्ड हुई एडवांस बुकिंग

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?