



बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman) को लॉरेंस विश्नोई की ओर से एक बार फिर धमकी मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस विश्नोई के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला है। पुलिस ने यह भी कहा कि यातायात नियंत्रण केंद्र को भेजे गए एक संदेश में कहा गया है, “लॉरेंस विश्नोई का भाई बोल रहा है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें या फिर 500 करोड़ रुपये दें। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो जान से मार देंगे।
इसे भी पढ़ें-Salman Khan’s Relationship: इन 5 एक्ट्रेस में बसती थी सलमान खान की जान, लेकिन प्यार नहीं चढ़ सका परवान
पहले भी मिल चुकी है धमकी
पुलिस ने यह भी बताया कि उन्हें धमकी भरे संदेश के बारे में तब पता चला जब इसे कल (सोमवार) यातायात नियंत्रण केंद्र में एक ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारी ने पढ़ा। फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने नोएडा से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। उस वक्त वर्ली पुलिस ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर भेजे गये एक संदेश में सलमान खान से दो करोड़ रूपये मांगने का मामला दर्ज किया था।
काले हिरण के शिकार का है आरोप
इससे पहले झारखंड के एक शख्स ने सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजा था और माफी मांगी थी। उस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था और मामले को निपटाने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की। बता दें कि सलमान खान 1990 के दशक में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में लारेंस विश्नोई के निशाने पर हैं।
बाबा सिद्दीकी के करीबी मित्र हैं सलमान
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा स्थित उनके ऑफिस के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लारेंस विश्नोई का ही नाम सामने आया है। पहले बाबा सिद्दीकी कांग्रेस में थे लेकिन इसी साल वे एनसीपी में शामिल हो गए। 12 अक्टूबर दशहरे के दिन उनकी हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि सलमान और बाबा सिद्दीकी गहरे दोस्त थे। सलमान खान उसी संसदीय क्षेत्र में रहते हैं जहां से बाबा सिद्दीकी चुनाव लड़ते थे।
इसे भी पढ़ें- सलमान ही नहीं, बल्कि राहुल और ओवैसी भी हैं लारेंस के निशाने पर, FB पर मिली धमकी, FIR दर्ज