Home » मनोरंजन » Singham Again: बंपर ओपनिंग मिलने के बाद भी अभी तक लागत नहीं निकाल पाई है ‘सिंघम अगेन’

Singham Again: बंपर ओपनिंग मिलने के बाद भी अभी तक लागत नहीं निकाल पाई है ‘सिंघम अगेन’

News Portal Development Companies In India
Singham Again

Singham Again: हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी किस्त और अजय देवगन की ‘सिंघम’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था। ये फिल्म ओपनिंग के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाये है।

इसे भी पढ़ें-अजय देवगन की ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही ‘सिंघम अगेन’ बन सकती है सबसे बड़ी FILM

पहले हफ्ते में हुई 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई 

फिल्म ने घरेलू सिनेमाघरों में अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके बाद फिल्म की वीक डे कमाई में गिरावट देखने को मिली। फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं।  ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है और फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हुआ है।

Singham Again

सैक्निल्क की रिपोर्ट  के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 172.91 करोड़ का कलेक्शन करते हुए अपने बजट की लगभग आधी कमाई कर ली है। फिल्म के आज के कलेक्शन की बात करें तो शाम 4:25 बजे तक इसने 2.14 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिससे इसका कुल कलेक्शन 175.14 करोड़ रुपये हो गया है।

लागत का 75% ही कमा पाई है फिल्म 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 350 मिलियन रुपये के बजट पर बनी थी। रोहित शेट्टी की फिल्म ने अब तक अपनी आधी से ज्यादा कमाई घरेलू बाजार से की है। इसके बावजूद, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का केवल 50% ही कमाया। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म ने भारत में 175 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है। वहीं दुनिया भर में  इसकी कमाई 260.50 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच चुकी है। फिलहाल अब तक की वर्ल्डवाइड कमाई पर नजर डालें तो ये अपनी लागत का सिर्फ 75 प्रतिशत ही कमा पाई है।

टूट चुका है ‘शैतान’ का रिकॉर्ड, अब बारी है ‘दृश्यम 2’ की

‘सिंघम अगेन’ ने इसी साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ के 147.97 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अब अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ का 2022 का रिकॉर्ड भी खतरे में है। इस फिल्म ने भारत में 239.67 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब देखना ये है कि ‘सिंघम अगेन’ कल से शुरू होने वाले अपने दूसरे वीकेंड में क्या कमाल दिखाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

‘सिंघम अगेन’ बनाम ‘भूल भुलैया 3’

अजय देवगन की फिल्म के अलावा कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इसने भी अब तक 170 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। चूंकि इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है इसलिए यह फिल्म भी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर इस दिवाली पर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन की फिल्म क्लैश नहीं हुई होती तो ‘सिंघम अगेन’ की दर्शक संख्या और ज्यादा बढ़ जाती।

सिंघम अगेन में है दिग्गज कलाकारों की भरमार 

‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन-करीना कपूर के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और सलमान खान जैसे स्टार्स की भरमार है।  रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पिछले कई महीने से बज बना हुआ था। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में  रिलीज हो गई है तो दर्शक भी इस पर जम कर प्यार बरसा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- ‘सिंघम अगेन’ ने थियेटर्स में मचाया धमाल, बनी रोहित और अजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?