



Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन इसके नाम को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। जी हां, इस फिल्म को अमेरिका में भी जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही वहां $1.4 मिलियन की कमाई कर ली है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही शाहरुख खान की ‘जवान’ व ‘पठान’ के साथ-साथ राम चरण और जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’ को भी पीछे छोड़ चुकी है।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2: इस डेट को रिलीज होगा ट्रेलर, जबरदस्त एक्शन और ड्रामा का बेजोड़ मिश्रण है फिल्म
‘पुष्पा 2 द रूल’ का काउंटडाउन शुरू
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म का नाम हर किसी की जुबान पर है। अब इसका काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। लेकिन इससे पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग से मेकर्स को मालामाल कर दिया है। अमेरिका में लोग इस फिल्म का बेसब्री स इंतजार कर रहे हैं। कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ने अमेरिका में रिलीज होने से पहले ही 1.4 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।
इन फिल्मों से निकली आगे
‘पुष्पा 3 द रूल’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान से लेकर KGF तक को पीछे छोड़ दिया है।
ये है इन फिल्मों का कलेक्शन
जवान: 55 करोड़
पठान: 55 करोड़
केजीएफ चैप्टर 2: 42.50 करोड़
एनिमल : 41.50 करोड़
बाहुबली 2: 38 करोड़
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीति फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। प्री-सेल्स को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 2024 में सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- ‘Pushpa 2’ new update: खत्म हुई फिल्म की शूटिंग, आगे बढ़ सकती है रिलीज डेट