Allu Arjun Video: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मन्दाना अभिनीति फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ के रिलीज में अब महज कुछ घंटों का ही समय बचा है। ऐसे में एक्टर जगह-जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ।
इसे भी पढ़ें-Pushpa 2 Release: अब 6 दिसंबर को नहीं बल्कि इस डेट को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, खुद अल्लू अर्जुन ने दी जानकारी
फैन ने छुए अल्लू अर्जुन के पैर
पुष्पा 2 के एक प्रमोशनल शो में एक्टर फैंस से बात कर रहे थे, तभी एक फैन अचानक से स्टेज पर चढ़ गया और दौड़ते हुए अभिनेता की तरफ आने लगा। इस पर अल्लू अर्जुन की सुरक्षा में तैनात लोग तुरंत हरकत में आ गये और उसे पकड़ लिया। वह उसे घसीटकर अल्लू अर्जुन से दूर ले जाने की कोशिश करने लगे। इस बीच एक्टर ने अपने बॉडीगार्ड्स को रोका और फैन से बात की, उसे अपने पैर भी छूने दिए और फिर उसे स्टेज से जाने को कहा। एक्टर ने उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। प्रशंसक इस घटना पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ये वाकया हैदराबाद का बताया जा रहा है।
सुकुमार ने की अल्लू अर्जुन की तारीफ़
बताया जा रहा है कि हैदराबाद में आयोजित ‘पुष्पा 2 द रूल’ के इस कार्यक्रम में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, श्री लीला और फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली भी मौजूद थे। ये फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, इसलिए यह संभवतः आखिरी प्रमोशनल इवेंट होगा। शो के दौरान अल्लू अर्जुन भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। वहीं निर्देशक सुकुमार ने फिल्मों के प्रति उनके समर्पण की सराहना की और कहा, ‘पुष्पा-1’ और ‘पुष्पा-2’ मेरे और बन्नी के बीच के प्यार के कारण संभव हो पाई। वह अपनी मेहनत से हर फिल्मकार को प्रेरणा देते हैं।
‘पुष्पा 3’ के लिए नहीं करूंगा परेशान
कार्यक्रम में सुकुमार ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘इस फिल्म में अपने करियर के तीन साल लगाने के लिए मैं अल्लू अर्जुन से माफी मांगता हूं। अब मैं ‘पुष्पा 3’ को लेकर उन्हें परेशान नहीं करूंगा। इससे पहले अल्लू अर्जुन मुंबई, कोच्चि और पटना में ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने किया करोड़ों का बिजनेस, डिजिटल प्लेटफार्म ने खरीदे राइट्स