



‘Pushpa 2’ Box Office Collection: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अभिनीत ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में गदर काट दिया है। ये फिल्म दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट डोज दे रही है। फिल्म को देखने के लिए थियेटर्स में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में इसकी कमाई भी छप्पर फाड़ हो रही है। खास बात ये है कि ‘पुष्पा 2’ हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा शानदार परफॉर्म कर रही है। आइए जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अब तक कितने का कारोबार कर लिया है और दर्शकों से इसे कैसा रिस्पांस मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2: पहले ही दिन ‘पुष्पा 2’, ने तोड़े कई रिकॉर्ड, बनी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
पांच भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म
5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘पुष्पा 2: रूल’ पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। ‘पुष्पा 2: रूल’ हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जो दीवानगी देखने को मिल रही है, वह पहले किसी भी फिल्म को लेकर नहीं मिली। फिल्म ने न सिर्फ अपने ओपनिंग वीकेंड पर धमाल मचाया बल्कि वीकडेज़ में भी इसने ताबड़तोड़ कमाई की। हिंदी बेल्ट में इसने शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान व रणबीर कपूर की ‘एनीमल’ तक को पछाड़ दिया है। यहां तक कि साउथ की भी सभी पैन इंडिया फिल्मों की इसने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं और इसने हिंदी भाषा में शानदार कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है।
Night Occupancy: Pushpa: The Rule – Part 2 Day 7: 50.61%💥 (Hindi) (2D) #PushpaTheRulePart2 link:https://t.co/RuFO1H0SXO
Pushpa: The Rule – Part 2 Day 7: 35.35% (Telugu) (2D) #PushpaTheRulePart2 link:https://t.co/RuFO1H0SXO
Pushpa: The Rule – Part 2 Day 7: 23.06% (Tamil) (2D)…
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 11, 2024
सामने आये सातवें दिन के आंकड़े
जहां तक फिल्म के कलेक्शन की बात है तो ‘पुष्पा 2: द रूल्स’ ने हिंदी में पहले दिन 70.3 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 56.9 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 73.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पांचवें दिन 46.4 करोड़ रुपये और छठे दिन 36.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 7वें दिन 30 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही ‘पुष्पा 2: रूल’ की सात दिनों की कुल कमाई 398.1 करोड़ रुपये हो गई है।
साउथ की पैन इंडिया फिल्मों को भी पछाड़ा
सभी भाषाओं में ‘पुष्पा 2: रूल’ ने 7 दिनों में 687 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘पुष्पा 2: रूल’ ने सातवें दिन ही हिंदी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रफ्तार कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन इतिहास रच दिया है। दरअसल, यह फिल्म 7वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और 30 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ इसने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इसे भी पढ़ें- ‘Pushpa 2’ शख्स ने थियेटर में छिड़का पेपर स्प्रे, मची भगदड़, रोकी गई फिल्म