Bigg Boss 18: टेलीविजन के कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18‘ में इस काफी कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो दर्शकों के लिए हैरान करने वाला है। शो में एक तरफ तो मेकर्स बायस्ड बर्ताव कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ घर में खुलेआम हिंसा हो रही है, जिस पर किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया जा रहा है। हाल ही में 2 ऐसे टास्क देखने को मिले हैं जिनमें साफ-साफ एक कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर के अहम नियमों का उल्लंघन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस कंटेस्टेंट द्वारा अन्य प्रतिभागियों के साथ धक्का-मुक्का और हिंसा करने के बावजूद मेकर्स ने अभी तक इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। इस वाकये के बाद अब इस कंटेस्टेंट को चैनल का ‘नेपो चाइल्ड’ कहा जाने लगा है।
इसे भी पढ़ें- ‘Pushpa 2’ Advance Booking: ‘पुष्पा 2 द रूल’ का बना बज, रिलीज से पहले ही मेकर्स को किया मालामाल
एक्स कंटेस्टेंट ने मेकर्स पर लगाये गंभीर आरोप
‘बिग बॉस 18’ के इस ‘नेपो चाइल्ड’ का खुलासा करते हुए शो के एक्स प्रतियोगी ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें, कलर्स चैनल पर अपना गुस्सा निकालने वाले उमर रियाज, आसिम रियाज के छोटे भाई हैं। आपको ये भी याद दिला दें कि उमर रियाज बिग बॉस के 15वें सीजन का हिस्सा थे। वे शो में एक दमदार कंटेस्टेंट थे। फैंस को उम्मीद थी कि वे फिनाले तक आराम से पहुंच जाएंगे। हालांकि, एक टास्क में हुई गर्मागर्मी के बाद मेकर्स ने उमर रियाज को हिंसा करने के आरोप में बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जताई नाराजगी
वहीं अब एक बार फिर से शो में हिंसा देखने को मिल रही है, लेकिन मेकर्स हिंसा करने वाले के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नहीं ले रहे हैं। इसे देखकर उमर रियाज का गुस्सा भड़क गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए एक पोस्ट शेयर की है। उमर रियाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बिग बॉस को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने लिखा, ‘चेहरे पर चोट की बात बकवास है! काश अपने टास्क के दौरान मैं अपने माथे पर आए स्कार्स दिखा पाता। मुझे यकीन है कि चैनल ने उसे नहीं दिखाया होगा क्योंकि मैं कभी भी उनका ‘नेपो चाइल्ड’ नहीं था!’ इस पोस्ट के उमर ने अपनी मिडिल फिंगर भी दिखाई है।
शो में टास्क के दौरान हुई हिंसा
आइये अब आपको ये भी बता देते हैं कि उमर ने किसे ‘बिग बॉस 18’ के ‘नेपो चाइल्ड’ कहा है। दरअसल उमर ने करण वीर मेहरा को ‘नेपो चाइल्ड’ बताया है। शो में हाल ही में पहले टाइम गॉड बनने के लिए हुए टास्क में करण वीर ने जबरदस्ती सामने से रजत दलाल को रोकने की कोशिश की थी और धक्का मुक्की की थी। इस दौरान वो खुद घायल हो गए थे और उनके चेहरे पर चोट भी आ गई थी। इसके बाद हाल ही में हुए एक और टास्क के दौरान करण वीर ने फिर से रजत के साथ बत्तमीजी की और उन्हें सरेआम पूल में धक्का दे दिया। इतना कुछ होने के बावजूद मेकर्स ने उनके खिलाफ कोई सख्ती नहीं बरती और न ही हिंसा करने के लिए उन्हें शो से बाहर निकाला गया। ये सब देखकर उमर रियाज का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने करण वीर मेहरा को ‘नेपो चाइल्ड’ करार दे दिया है।
इसे भी पढ़ें- बनने जा रहा है कार्तिक आर्यन की इस सुपरहिट फिल्म का सिक्वल, मेकर्स तलाश रहे नया चेहरा