South Cinema: हाल ही में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कानूनी मुसीबत में फंस गए थे। संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान दर्शक अल्लू अर्जुन को देखने के लिए उत्साहित थे। इस दौरान वहां काफी भीड़ थी, जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। वहीं इस महिला के बेटे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। यह मुद्दा अभी भी ठंडा भी नहीं हुआ था कि और एक अन्य अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह अभिनेता कौन हैं और किस मामले में अरेस्ट हुए हैं? तो आइए जानते हैं पूरी स्टोरी…
इसे भी पढ़ें- Anushka Shetty: 43 की उम्र में सिंगल हैं अनुष्का, जुड़ चुका है कई बिजनेसमैन और एक्टर के साथ नाम
कौन है ये एक्टर?
दरअसल, हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तेलुगु एक्टर और यूट्यूबर प्रसाद बेहरा हैं। जी हां, प्रसाद बेहरा को कल यानी 18 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल एक महिला ने प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला
प्रसाद मेहरा पर इस महिला के आरोप बेहद गंभीर हैं। महिला ने प्रसाद बेहरा पर बार-बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, महिला ने यह भी कहा कि प्रसाद बेहरा ने उसके और उसकी शक्ल-सूरत के बारे में अप्रिय टिप्पणियां कीं और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की है।
शो की शूटिंग के दौरान किया दुर्व्यवहार
कथित तौर पर प्रसाद ने अपने शो ‘पेलिवरमंडी’ की शूटिंग के दौरान एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया। जब प्रसाद ने एक महिला के साथ गलत किये, तो उसने शो छोड़ने का फैसला ले लिया, लेकिन प्रसाद ने सुधारने का नाटक किया और उससे माफी मांगी। महिला को लगा कि शायद प्रसाद वास्तव में एक बेहतर इंसान बन गए हैं और इसलिए उन्होंने ‘मैकेनिक’ नामक शो में फिर से साथ काम किया, लेकिन प्रसाद ने अपनी हरकतों को बंद नहीं किया और महिला के साथ फिर से दुर्व्यवहार किया।
परिवार की तरफ से नहीं आया कोई बयान
प्रसाद की हरकतें बढ़ती गईं। इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, अब तक टीम या अभिनेता के परिवार की ओर से उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Allu Arjun: जेल से बाहर आए अल्लू अर्जुन, कहा-‘जान के नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती’