Home » ताजा खबरें » Karan Johar: लेडीज पर्स लेकर निकले करण जौहर, चर्चा में आया लेटेस्ट लुक

Karan Johar: लेडीज पर्स लेकर निकले करण जौहर, चर्चा में आया लेटेस्ट लुक

News Portal Development Companies In India
Karan Johar

Karan Johar: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर ही अपनी फाइलों और बयानों की वजह से चर्चा  में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपने फैशन सेन्स की वजह से चर्चा में आ गये हैं।

Karan Johar

दरअसल, करण जौहर बीती रात एनएमएसीसी (NMACC) आर्ट्स कैफे प्रीव्यू में शामिल हुए थे। इवेंट की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं और चर्चा का विषय बन गई हैं।

इसे भी पढ़ें- वायरल हुआ राखी सावंत का वीडियो, कंटेंट क्रिएटर्स को जरूरी टिप्स देती आईं नजर

काफी डैशिंग नजर आ रहे करण 

इन लेटेस्ट फोटोज में वे लेडीज पर्स लिए हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि करण जौहर का फैशन सेन्स अक्सर ही कुछ अलग होता है, जो उनके फैन्स को खूब पसंद भी आता है। इन लेटेस्ट तस्वीरों में उन्होंने ब्लैक ब्लेजर पैंट पहना है।

Karan Johar

अपने इस लुक में वह काफी  डैशिंग नजर आ रहे हैं। इस लुक को उन्होंने काला चश्मा और मोटी चेन से कम्प्लीट किया है। हालांकि सबका ध्यान करण जौहर के कंधे पर मौजूद हैंडबैग ने खींचा।

Karan Johar

डायरेक्टर ने लिखा खास कैप्शन

दरअसल, कुछ फोटोज में करण ने ग्रीन कलर का लेडीज पर्स टांगा हुआ है। आपको बता दें कि करण ने इस लेडीज पर्स के साथ जमकर फोटोशूट कराया। इन फोटोज के साथ फिल्म मेकर ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है- ‘एक आदमी ग्रेस के साथ केली भी ले जा सकता है, फैशन का कोई जेंडर नहीं होता।’

Karan Johar

फैन्स कर रहे तारीफ़

करण जौहर की ये तस्वीरें फैन्स को भी बेहद पसंद आ रही हैं और वे इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अब हम एक निर्देशक से एक मॉडल बनने की काबिलियत देखते हैं।’

Karan Johar

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘नॉलेज ही पावर है।’ इसके अलावा चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने भी करण जौहर की इन फोटोज पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ के फिल्म डायरेक्टर की सराहना की है।

इसे भी पढ़ें-  बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ धर्मा प्रोडेक्शन की उम्मीदों पर फिरा पानी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?