वाराणसी। Sai Pallavi: धार्मिक नगरी काशी में हमेशा ही देशी-विदेशी हस्तियां आती रहती हैं। साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार एक साईं पल्लवी भी रविवार को अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने काशी के दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लिया और मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अपने कुछ फैन्स के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं।
इसे भी पढ़ें- Keerthy Suresh: शादी के बाद पहली बार नजर आईं कीर्ति सुरेश, मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस
वैदिक रीति से पूजा देख मंत्र मुग्ध हुईं एक्ट्रेस
जानकारी के मुताबिक, साई पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं। इस दौरान वह देर शाम विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में शामिल हुईं और मां गंगा से आशीर्वाद लिया। वैदिक रीति से मां गंगा की पूजा होते देख एक्ट्रेस मंत्रमुग्ध हो गईं। आरती आयोजकों की तरफ से भी साई पल्लवी को अंग वस्त्र और रुद्राक्ष की माला प्रसाद के रूप में भेंट की गई। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस ने विजिटर बुक में लिखा- ‘आज मां गंगा की आरती के दौरान हमें काशी में ईश्वर के होने का आभास हुआ है। गंगा आरती मेरे मन में एक यादगार लम्हा बन कर हमेशा रहेगा। इसके बाद उन्होंने घाट पर मौजूद अपने कुछ फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
Sai Pallavi Sought the Divine blessings of Lord Shiva at Dashashwamedh Ghat in Kashi 🔱🕉️♥️@Sai_Pallavi92 #SaiPallavi #Kashi pic.twitter.com/fvssPB9hYy
— Sai Pallavi FC™ (@SaipallaviFC) December 23, 2024
रणवीर कपूर के साथ रामायण में आएंगी नजर
साई पल्लवी के करियर की बात करें तो वह फिलहाल अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं। एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत रणवीर कपूर संग ‘रामायण’ से कर रही हैं। फिल्म में सीता माता की भूमिका में साईं पल्लवी नजर आएंगी जबकि राम का किरदार रणवीर कपूर निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश द्वारा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रामायण’ की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। साई पल्लवी की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में कई साउथ इंडियन फिल्में शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2024: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजे गए दिलजीत और करीना कपूर