Home » मनोरंजन » Hyderabad Sandhya Theatre: अल्लू अर्जुन के पहुंचने से पहले मच गई थी भगदड़, सामने आई CCTV फुटेज

Hyderabad Sandhya Theatre: अल्लू अर्जुन के पहुंचने से पहले मच गई थी भगदड़, सामने आई CCTV फुटेज

News Portal Development Companies In India

हैदराबाद। Hyderabad Sandhya Theatre:  बीते 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस 14 सेकंड के वीडियो में कोई आवाज नहीं है, लेकिन आप भीड़ को गेट की ओर बढ़ते और अंदर जाने की कोशिश करते हुए देख सकते हैं। फुटेज में टूटे हुए मेटल गेट्स भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा जमीन पर बिखरी हुई प्लास्टिक की बोतलें और कागज के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ़्तार, भगदड़ में हुई महिला की मौत मामले में हुई कार्रवाई

एक्टर के थियेटर पहुंचने से पहले का है वीडियो

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो अल्लू अर्जुन के थिएटर पहुंचने से 15 मिनट पहले रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है। फुटेज में सुरक्षा कर्मी भीड़ को रोकने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन लोग सुरक्षा कर्मियों को नजरंदाज करते हुए धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि कुछ देर बाद जब अल्लू अर्जुन वहां पहुंचे तो भगदड़ मच गई और रेवती नाम की महिला की मौत हो गई। वहीं, उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर है कि वह अभी भी कोमा में हैं।

हाईकोर्ट से एक्टर को मिली थी अंतरिम जमानत

इस घटना के नौ दिन बाद यानी 13 दिसंबर को पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन कुछ घंटों बाद तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने एक्टर के मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए उन्हें जमानत दे दी, लेकिन कोर्ट का ऑर्डर मिलने में हुई देरी के चलते एक्टर को रात जेल में ही बितानी पड़ी।

24 दिसंबर को भी पुलिस ने एक्टर से की पूछताछ

इसके बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को मंगलवार 24 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई। पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पता था कि पुलिस ने उन्हें फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। उनसे यह भी पूछा गया कि घटना के बाद महिला की मौत की जानकारी उन्हें कब मिली।

इसे भी पढ़ें- Allu Arjun: जेल से बाहर आए अल्लू अर्जुन, कहा-‘जान के नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?