Home » मनोरंजन » Jhanvi And Khushi Kapoor: रूमर्स ब्वायफ्रेंड संग पार्टी करती दिखीं जहान्वी और ख़ुशी, देखें वायरल तस्वीरें

Jhanvi And Khushi Kapoor: रूमर्स ब्वायफ्रेंड संग पार्टी करती दिखीं जहान्वी और ख़ुशी, देखें वायरल तस्वीरें

News Portal Development Companies In India

Jhanvi And Khushi Kapoor: जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया जब भी पब्लिक के सामने आते हैं तो अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं। दोनों को एक साथ देखकर फैंस हमेशा खुश होते हैं। अब ओरी ने फैंस की खुशी को और बढ़ा दिया है। ओरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जान्हवी और शिखर की कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश हो गये हैं।

Jhanvi And Khushi Kapoor

इसे भी पढ़ें- Oscar 2025: ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई ये हिंदी फिल्म, इस डेट को रिलीज होगी थियेटर्स में

ओरी ने शेयर की तस्वीरें

ओरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जान्हवी कपूर, ओरी, वेदांग रैना और खुशी कपूर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। ये सभी एक बड़े और खूबसूरती से सजाए गए क्रिसमस ट्री के चारों तरफ सोलो शॉट्स में बीट्स मैच करते दिखाई दे रहे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

जहान्वी ने शिखर के साथ दिए पोज

जान्हवी कपूर ने शिखर के साथ भी पोज दिए हैं। फोटो में दिख रहा है कि जान्हवी फर वाली डिटेलिंग डेनिम जैकेट, सफेद टी-शर्ट व जींस पहनी है और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं शिखर भी काफी हैडसम दिख रहे हैं। बता दें कि जान्हवी कपूर पहली बार रोमांटिक कॉमेडी ‘परम सुंदरी’ में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ नजर आएंगी।

Jhanvi And Khushi Kapoor

‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी एक्ट्रेस 

हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने ‘परम सुंदरी’ का मोशन पोस्टर जारी किया और क्रिसमस के मौके पर सभी प्रशंसकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया। रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

 

सिद्धार्थ और जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कैंपेन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “नॉर्थ का स्वैग, साउथ की ग्रेस-  दो दुनियाएं टकराती हैं और चिंगारी उड़ती हैं।’ दिनेश विजन की ‘परमसुंदरी’, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कहानी है, जिसे दर्शक 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे।

Jhanvi And Khushi Kapoor

इसे भी पढ़ें- Krrish 4: इस डेट से शुरू होगी ‘कृष 4’ की शूटिंग, लीड रोल में नजर आएगा ये एक्टर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?