Home » मनोरंजन » Sukesh Chandrasekhar: संता क्लॉज बन सुकेश ने जैकलीन को दिया ये खास तोहफा, जेल से लिखा पत्र

Sukesh Chandrasekhar: संता क्लॉज बन सुकेश ने जैकलीन को दिया ये खास तोहफा, जेल से लिखा पत्र

News Portal Development Companies In India
Jacqueline

Sukesh Chandrasekhar:  ठग सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को एक और प्रेम पत्र लिखा है। कथित तौर पर सुकेश द्वारा हस्तलिखित पत्र की एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पत्र में उन्होंने खुद को एक्ट्रेस के सेंटा क्लॉज के रूप में पेश किया और कहा कि वह उन्हें फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग देना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें-  Kiara Advani Upcoming Movie: सामने आया कियारा का डांस वीडियो, फिल्म ‘गेम चेंजर’ के इस गाने की रिहर्सल करतीं आईं नजर

जैकलीन के नाम सुकेश का पत्र 

25 दिसंबर को लिखा गया पत्र कथित तौर पर सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया है और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को संबोधित किया गया है। पत्र की एक प्रति Reddit पर वायरल हो रही है। नई दिल्ली की मंडोली जेल से लिखे इस पत्र में जैकलीन को अपना “बोम्मा” और अपना “बेबी गर्ल के नाम से संबोधित किया गया है कि उन्हें  क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं गई हैं। ये पत्र  25 दिसंबर का है। पत्र में लिखा गया है ‘बेबी गर्ल’ तुम्हें मैरी क्रिसमस, मेरी जान।” साल का एक और खूबसूरत दिन और हमारा सबसे पसंदीदा त्योहार, लेकिन एक-दूसरे के बिना। पत्र में आगे लिखा है हालांकि, हमारी आत्माएं एक-दूसरे से मजबूती से जुड़ी हुई हैं, जिसे मैं महसूस कर सकता हूं, हमें महसूस होता है कि हम एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और तुम्हारी खूबसूरत आंखों में देखते एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं।’

 पत्र में लिखा-सेंटा क्लॉज बनने से नहीं रोक पा खुद को

Jacqueline

पत्र में सुकेश ने जैकलीन के लिए एक खास गिफ्ट का भी जिक्र किया है। उसने लिखा है ‘भले ही मैं तुमसे बहुत दूर हूं, लेकिन मैं खुद को तुम्हारा सेंटा क्लॉज बनने से नहीं रोक पाया। इस साल मेरे पास तुम्हारे लिए एक बहुत ही खास उपहार है, मेरी जान। आज मैं आपको सिर्फ शराब की एक बोतल नहीं, बल्कि फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग दे रहा हूं, प्यार की भूमि जिसका आपने हमेशा सपना देखा है। पत्र को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि वह जैकलीन के साथ अंगूर के बागों देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।

जताई बगीचे में साथ टहलने की इच्छा

पत्र में आगे लिखा है- ‘मैं वास्तव में आपका हाथ पकड़कर इस बगीचे में घूमना चाहता हूं।, दुनिया सोच सकती है कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं वास्तव में तुम्हारे प्यार में पागल हूं। मेरे बाहर आने तक इंतजार करो, फिर पूरी दुनिया हमें साथ देखेगी।’ बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सुकेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन को पत्र लिखा है। इससे पहले भी उसने एक्ट्रेस में जन्मदिन पर उन्हें एक पत्र लिखा था, जिसमें बताया था कि वह उसे कितना याद करता है। एक अन्य पत्र में उन्होंने उन्हें होली की शुभकामनाएं भी दीं। हालांकि जैकलीन ने उसके किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया और न ही इसे स्वीकार किया।

इसे भी पढ़ें-   Anushka Shetty: 43 की उम्र में सिंगल हैं अनुष्का, जुड़ चुका है कई बिजनेसमैन और एक्टर के साथ नाम

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?