Home » मनोरंजन » The Family Man 3: सामने आई ‘द फैमिली मैन 3’ की न्यू अपडेट, फैंस को दिखाई झलक

The Family Man 3: सामने आई ‘द फैमिली मैन 3’ की न्यू अपडेट, फैंस को दिखाई झलक

News Portal Development Companies In India

The Family Man 3: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक्टर मनोज बाजपेयी ने सुपरहिट सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। एक्टर ने शनिवार को एक फोटो शेयर कर फैन्स को इसकी झलक दिखाई। शनिवार को, अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरीज़ सेक्शन पर शूट की एक बिहाइंड-द-सीन (BTS) तस्वीर साझा की।

इसे भी पढ़ें-  मुश्किल में फंसे डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, सोशल मीडिया पर शेयर की CM चंद्रबाबू नायडू की गलत तस्वीर, केस दर्ज

2018 में लांच हुई थी सीरिज

The Family Man 3

‘द फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी के किरदार का नाम “श्रीकांत तिवारी” है और वह मध्यम वर्ग से हैं। सीरिज में एक्टर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक ब्रांच थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (काल्पनिक) के लिए सीक्रेट रूप से अधिकारी के पद पर जॉब करते हैं। यह सीरीज़ जून 2018 में लॉन्च की गई थी। इसका पहला सीज़न लद्दाख, मुंबई, दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर में भी शूट किया गया था और मई 2019 में पूरा कर लिया गया था।

ये कलाकार हैं अहम भूमिका में 

वहीं दूसरे सीज़न की शूटिंग नवंबर 2019 में शुरू हुई थी और सितंबर 2020 में  पूरी कर ली गई थी। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शरद कालकर, नीरज माधव, शारिब हाशमी, दलीप ताहिर, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी अहम भूमिका में हैं।

The Family Man 3

सामंथा रुथ प्रभु ने निभाया है विलेन का किरदार 

इस सीरिज का निर्माण और निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। इन्होंने ही सुमन कुमार के साथ कहानी और पटकथा भी लिखी है। वहीं सीरिज के डायलॉग सुमित अरोड़ा और कुमार द्वारा लिखे गए हैं। शो के दूसरे सीज़न में  साउथ सिनेमा की दिग्ग्ग्ज एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु विलेन की भूमिका में नजर आई थीं। दूसरे सीज़न के अंत में, यह भी संकेत दिया गया था कि सीरीज़ का तीसरा सीज़न भी आएगा।

इन बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने सत्या, कौन, गैंग्स ऑफ वासेपुर, वीर-जारा, अलीगढ़, चिरैया ड्रीम और गुलमोहर जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। बाजपेयी ने हाल ही में अनुभवी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

इसे भी पढ़ें-सलमान ही नहीं, बल्कि राहुल और ओवैसी भी हैं लारेंस के निशाने पर, FB पर मिली धमकी, FIR दर्ज

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?