



Aryan Khan: साल 2021 शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए बहुत बुरा साल रहा है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर रिहा होने से पहले आर्यन खान ने 25 दिन जेल में बिताए थे। बाद में आर्यन को उसके खिलाफ सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया। उस वक्त समीर वानखेड़े एनसीबी के जोनल डायरेक्टर थे। उन्होंने ही जांच की और आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।हाल ही में समीर वानखेड़े ने उनके खिलाफ चलाए गए कैंपेन, शाहरुख खान की चैट लीक करने और आर्यन खान को छोड़ने के बदले रिश्नत लेने के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
इसे भी पढ़ें- शाहरुख़ खान को मिली धमकी, कॉलर ने कहा- ’50 लाख दो, नहीं तो मार दिए जाओ’, FIR दर्ज
हर किसी को रूल्स फालो करना चाहिए
एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में जब समीर से पूछा गया कि क्या सुपरस्टार बेटे की गिरफ्तारी के कारण उन्हें मीडिया ने निशाना बनाया है, तो वानखेड़े में जवाब दिया, ‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा’ लेकिन मैं कह सकता हूं कि मैं बहुत भाग्यशाली था क्योंकि मुझे मध्यम वर्ग के लोगों का प्यार मिला। उन्हें लगता है कि हर किसी को नियमों का पालन करना होगा, चाहे कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, मुझे इसका अफसोस नहीं है, अगर मौका मिला तो मैं इसे दोबारा करूंगा।’
नहीं लीक की शाहरुख़ की चैट
जब समीर वानखेड़े से शाहरुख खान की चैट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया। समीर ने कहा कि वह इस बारे में बात नहीं कर सकते क्योंकि कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया जा चुका है, लेकिन समीर ने साफ कहा कि उन्होंने शाहरुख की चैट लीक नहीं की। उन्होंने कहा, ‘मैं इतना कमजोर नहीं हूं कि चीजें लीक करूं,’ जब उनसे पूछा गया कि, क्या ऐसा जानबूझकर किया गया, ताकि शाहरुख और आर्यन को विक्टिम के तौर पर पेश किया जा सके, फिर उन्होंने कहा, ‘जिस किसी ने भी ऐसा किया है, मैं उसे और अधिक प्रयास करने के लिए कहूंगा।’
न्याय व्यवस्था पर भरोसा है
समीर वानखेड़े ने आर्यन की रिहाई के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने आर्यन को कभी नहीं छोड़ा, लेकिन मैंने उसे पकड़ा था, मामला अदालत में है और मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।’ समीर वानखेड़े की टीम ने आर्यन खान का उत्पीड़न किया था। इस आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी बच्चे को अरेस्ट किया था। 23 साल की उम्र में भगत सिंह देश के लिए फांसी पर चढ़ गये थे। वह कोई बच्चा नहीं है, आप उसे बच्चा नहीं कह सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- किस धर्म को फॉलो करते हैं शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन, मां गौरी ने किया खुलासा