



Baby John: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर बेबी जॉन की रिलीज को अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन खराब दिख रहा है। हालांकि यह फिल्म बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों को यह एक्शन थ्रिलर पसंद नहीं आई और सिनेमाघरों में दूसरे दिन से ही कमाई में गिरावट शुरू हो गई। यहां तक कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों से भी फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ। आइए जानते हैं ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज़ के 9वें दिन कितनी कमाई की।
इसे भी पढ़ें- Keerthy Suresh: शादी के बाद पहली बार नजर आईं कीर्ति सुरेश, मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस
जमकर हुआ था प्रमोशन
बता दें कि मेकर्स ने ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस फिल्म से ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ के निर्देशक एटली भी जुड़े हैं। यही वजह है कि लोगों को लग रहा था कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही सभी की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
चंद रूपये के लिए तरस रही फिल्म
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कलेक्शन किया, जिसके बाद दूसरे दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ये औंधे मुंह लुढ़कते नजर आई। दरअसल, इस फिल्म को लगभग एक महीने पुरानी फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने ढेर कर दिया। ‘पुष्पा 2’ जहां 29वें दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ चंद रुपये कमाने के लिए भी संघर्ष कर रही है।
Movie: Baby John
Rating: ⭐⭐⭐⭐
Review: ACTION-PACKED
Varun Dhawan shines in this mass entertainer????#ThamanS BGM ????
Salman Khan cameo ????#VarunDhawan #BabyJohn #BabyJohnReview #SalmanKhan@jiostudios @MuradKhetani @Varun_dvn @MusicThaman @bindasbhiduhttps://t.co/jw4V6UgFML— Cinetales (@cine_tales) December 25, 2024
ये है अब तक का कलेक्शन
‘बेबी जॉन’ के बिजनेस की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 3.65 करोड़ रुपये, चौथे दिन 4.25 करोड़ रुपये, छठे दिन 4.75 करोड़ रुपये, सातवें दिन 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आठवें दिन 2.75 करोड़। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
तमिल फिल्म की रीमिक है ‘बेबी जॉन’
बता दें कि ‘बेबी जॉन’ 2016 की तमिल फिल्म ‘थेरी’ का आधिकारिक रूपांतरण है। मूल फिल्म में थलपति विजय ने मुख्य भूमिका निभाई है। ‘थेरी’ में विजय की परफॉर्मेंस आइकॉनिक मानी जाती है। वहीं वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। यह फिल्म अभी तक 500 करोड़ की भी कमाई नहीं कर सकी है। ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांस गिन रही है।
इसे भी पढ़ें- Varun Dhawan: इंटरव्यू में भावुक हुए वरुण, बेटी लारा को लेकर शेयर की फीलिंग्स