Home » मनोरंजन » Sidharth Malhotra Birthday: पति सिद्धार्थ के बर्थडे पर कियारा ने लूटी महफिल, ब्लैक ड्रेस में आईं नजर

Sidharth Malhotra Birthday: पति सिद्धार्थ के बर्थडे पर कियारा ने लूटी महफिल, ब्लैक ड्रेस में आईं नजर

News Portal Development Companies In India
Sidharth Malhotra Birthday

Sidharth Malhotra Birthday: बॉलीवुड को ‘शेरशाह’ जैसी शानदार फिल्म देने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अपना बर्थडे मनाया। अब इसकी एक इनसाइड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सिद्धार्थ अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Kiara Advani Hospitalised: अस्पताल में भर्ती हुईं कियारा आडवाणी, अचानक बिगड़ गई थी तबियत

सिड ने मनाया 40 वां बर्थडे

दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​अपना 40वां जन्मदिन मुंबई में नहीं बल्कि दिल्ली में मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटो इस बात का सबूत है। ये फोटो सिद्धार्थ के बर्थडे सेलिब्रेशन की है। इसमें हैंडसम बॉलीवुड हंक ने सफेद जैकेट, काली टी-शर्ट और ट्राउजर पहना है। उनकी खूबसूरत पत्नी कियारा आडवाणी ने ब्लैक वेलवेट को-ऑर्ड सेट कैरी किया है। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को गोल्डन इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप से पूरा किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे की इस तस्वीर को अक्षय लक्ष्मण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘सिड की कियारा को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे सिड के 40वें बर्थडे पर इनवाइट किया। ये एक शानदार शाम थी, आपके मेहमानों की ओर से मिली तालिया की गूंज ने सारी मेहनत को सार्थक बना दिया।’ कपल की ये तस्वीर अब  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है। यूजर्स इनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Laxman (@akshaylaxman)

 

2023 में की थी शादी

बता दें कि बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी फैंस के पसंदीदा कपल हैं। इन दोनों की मुलाकात फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर हुई थी। यही से इनका प्यार परवान चढ़ा और कई सालों की डेटिंग के बाद इन्होंने शादी कर ली। दोनों की शादी साल 2023 में एक भव्य समारोह में हुई थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को आखिरी बार ‘योद्धा’ में में देखा गया था। वहीं कियारा और राम चरण की फिल्म गेम चेंजर इन दिनों सिनेमाघरों में देखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- Kiara Advani Upcoming Movie: सामने आया कियारा का डांस वीडियो, फिल्म ‘गेम चेंजर’ के इस गाने की रिहर्सल करतीं आईं नजर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?