



Saif Ali Khan Attack: 16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमला हुआ था। सैफ-करीना के घर में एक अनजान शख्स चोरी करने के इरादे से घुसा, जहां उसका सामना अभिनेता से हो गया। इस दौरान हमलावर और एक्टर के बीच हाथापाई हुई, तभी उसने सैफ पर चाकू से करीब छह वार किया। घटना के बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। हालांकि अब वे खतरे से बाहर हैं। लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले के आरोपी को अरेस्ट नहीं कर पाई है।
इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, सामने आया CCTV फुटेज
आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित
मुंबई पुलिस सैफ के हमलावर को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिली। हालांकि सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान हो गई। अब इस मामले में एक लेटेस्ट अपडेट आया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि आरोपी को हमले के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। मुंबई पुलिस की टीमें वसई, नालासोपारा और पालघर जिले के अन्य इलाकों में हमलावर की तलाश कर रही हैं। सैफ पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कुल 35 टीमें बनाई हैं, जिनमें 15 मुंबई क्राइम स्क्वॉड और 20 मुंबई लोकल पुलिस की टीमें हैं।
SHOCKING 🚨
Attacker had allegedly held Saif Ali Khan’s kid Taimur hostage & was trying to blackmail him
Saif jumped in & rescued Taimur, but he himself got stabbed 6 times 💔
Viral CCTV footage 👇#SaifAliKhan #SaifAliKhanAttacked #zelena #GrandeFratello #VidaaMuyarchiTrailer pic.twitter.com/1MpLY51LZ1— Satish💜🇮🇳 (@Satish26India) January 17, 2025
सैफ के घर से बरामद हुई तलवार
साथ ही मुंबई पुलिस को सैफ अली खान के घर से एक पुरानी तलवार भी बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ये तलवार पुरानी और पुश्तैनी है। सैफ अली खान के परिवार वालों का भी यही कहना है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा हमलावर
पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए मुखबिरों का इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही टेक्निकल सपोर्ट कर रही है। कथित तौर पर सीसीटीवी फुटेज में चोर एक लकड़ी की छड़ी और एक लंबा हेक्सा ब्लेड लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि इसमें प्रतिवादी का चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। उसने भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट पहनी है और लाल गमछा लिया हुआ है। पुलिस का मानना है कि सैफ के घर से भागने से पहले संदिग्ध ने अपने कपड़े बदले थे।
जेह की नैनी से हुई पूछताछ
बता दें कि गुरुवार को जेह की नैनी से पूछताछ की गई थी। दरअसल, हमलावर ने उन्हें बंधक बना लिया था और सैफ से एक करोड़ रूपये की मांग की थी। पुलिस ने इमारत में काम करने वाले सभी कर्मचारियों, बिल्डिंग गार्ड और अन्य लोगों से बयान दर्ज कर लिए हैं।
करीना ने शेयर की पोस्ट
सैफ पर हमला होने के बाद करीना ने एक पोस्ट में लिखा, ”यह हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किल दिन था। हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे आश्चर्य है कि यह सब कैसे हुआ? इस कठिन समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से कहना चाहूंगी कि अफवाहें न फैलाएं। साथ ही, ऐसी कवरेज न करें जो सही न हो। हम हमारी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, ये हमारे लिए बड़ी बात है, लेकिन मैं आप सभी से गुजारिश करना चाहती हूं कि हमारी बाउंड्री की इज्जत करें, हमे थोड़ा स्पेस दें।
इसे भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2024: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजे गए दिलजीत और करीना कपूर