



Pushpa 2 OTT Release: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मन्दाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त धमाल मचाये हुए है और बंपर कलेक्शन कर चुकी है। ‘पुष्पा 2’ इस समय देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग दो महीने बीत गये हैं। ऐसे में मेकर्स ने अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी कर दी है। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- IT Raid: ‘गेम चेंजर’ और ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, कर चोरी का आरोप
इस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ का रीलोडेड वर्जन 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसके बाद अब 30 जनवरी से ये फिल्म ओटीटी के नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। इस बारे में नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया है, जिस पर लिखा है, “द मैन, मिथ, ब्रैंड और पुष्पा का रूल शुरू होने वाला है! नेटफ्लिक्स पर 23 मिनट की एक्स्ट्राम फुटेज के साथ ‘पुष्पा 2’ – रीलोडेड वर्जन देखें, ये जल्द ही तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में आने वाला है!” हालांकि पोस्ट में स्ट्रीमिंग की तारीख के बारे में साफ़-साफ़ कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन प्लेटफ़ॉर्म के “न्यू और हॉट” सेक्शन में 30 जनवरी को ऑफिशियल रिलीज की तारीख बताया जा रहा है। इस खबर से सभी हिंदी भाषी फिल्म प्रेमियों में निराशा छा गयी।
ये यूजर्स जता रहे नाराजगी
दरअसल, नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर की गई पोस्ट में बताया गया है कि ये फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भाषाओं में रिलीज होगी यानी ये फिलहाल हिंदी वर्जन में ओटीटी पर नहीं देखने को मिलेगी। वहीं कई यूजर्स इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। एक ने लिखा है, “भेदभाव हो रहा है हिंदी वालों के साथ।’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अरे भाई हिंदी अच्छी नहीं लगती है क्या तुम्हें” एक अन्य ने कमेन्ट किया, ‘हमें हिंदी की जरूरत है।’ एक और ने लिखा, “हिंदी वर्जन कहां है।’
5 दिसंबर की थियेटर्स में रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें कि 5 दिसंबर 2024 को थियेटर्स में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनिया भर में 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ को पछाड़ते हुए वर्ल्डवाइड दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। वहीं देश में ये अब तक की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली है फिल्म है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज और सुनील जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
इसे भी पढ़ें- Sikandar Teaser Out: ‘सिंकदर’ के टीजर में दिखा सलमान का भयानक रूप, लोग बोले- ‘पुष्पा 2’ को भी पछाड़ देगी