Home » मनोरंजन » Sooraj Pancholi Injured: शूट के दौरान घायल हुए सूरज पंचोली, रुक गई फिल्म की शूटिंग!

Sooraj Pancholi Injured: शूट के दौरान घायल हुए सूरज पंचोली, रुक गई फिल्म की शूटिंग!

News Portal Development Companies In India
sooraj pancholi
Sooraj Pancholi Injured: अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘केसरी वीर: द लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता सूरज पंचोली गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिनेता एक एक्शन सीन के शूट दौरान जल गये। प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक्टर की जांघ के चोट लगी है और उनकी हैमस्ट्रिंग जल गई है। इस अपकमिंग एक्शन फिल्म में कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं। इन्हीं एक्शन सिक्वेंस में से एक के सीन के शूट के दौरान उनके साथ ये हादसा हुआ।

इसे भी पढ़ें- Kannappa First Look: प्रभास का रुद्र अवतार, गले में रुद्राक्ष, माथे पर तिलक लगाए शिव भक्त बने, Kannappa फिल्म का फर्स्ट लुक आउट 

 सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में चल रही है। शूट के दौरान एक्शन डायरेक्टर ने एक्टर सूरज को एक स्टंट करने को कहा। सीन के मुताबिक, एक्टर को एक पायरोटेक्निक विस्फोट के ऊपर से छलांग लगानी थी, लेकिन सीन शूट होने से थोड़ा पहले ही विस्फोट हो गया जिसकी चपेट में अभिनेता आ गए। विस्फोट में इस्तेमाल किए गए बारूद की वजह से उनकी जांघ और मांसपेशियों में जलन महसूस हो रही है। हालांकि एक्टर ने शूटिंग से ब्रेक लेने से इंकार कर दिया है।

शूटिंग स्थल पर मौजूद है मेडिकल टीम

बताया का रहा है कि एक्टर की सेहत पर नजर बनाये रखने के लिए शूटिंग स्थल पर मेडिकल टीम मौजूद है, ताकि शूटिंग के दौरान उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न आये और वह जल्द से जल्द ठीक भी हो सकें।

ये दिग्गज कलाकार भी आएंगे नजर

इस एक्शन  थ्रिलर फिल्म में सूरज पंचोली का अलग अंदाज देखने के मिलेगा।  ये एक्टर की पहली बायोपिक फिल्म है। इसका निर्देशन प्रिंस धीमान कर रहे हैं।  ये फिल्म गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मन्दिर में हुए युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सूरज का अलावा सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में ओबेरॉय विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

2015 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

बता दें कि, सूरज पंचोली अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं। सूरज ने साल 2015 में आई रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।  इस फिल्म में सूरज के अपोजिट मुख्य भूमिका में अथिया शेट्टी नजर आई थीं।

 

इसे भी पढ़ें- Wife Shot: पत्नी ने थियेटर में नहीं देखी पूरी फिल्म, तो नाराज पति ने मार दी गोली

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?