



Suhana Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का हालिया लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने अपने नए अवतार से फैंस का दिल जीत लिया है।साथ ही, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज से अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
हाल में इस सीरीज का टीजर लॉन्च हुआ, जिसमें शाहरुख का पूरी परिवार मौजूद था। इस इवेंट में सुहाना का लुक बेहद आकर्षक लगा। उनके इस लुक पर फैन्स फ़िदा हो गये थे और उनकी जमकर तारीफ़ की थी। अब सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट परर ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के टीजर लॉन्च की तस्वीरें शेयर की हैं।
इसे भी पढ़ें- किस धर्म को फॉलो करते हैं शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन, मां गौरी ने किया खुलासा
इस दौरान उन्होंने एक बॉसी लुक पेश किया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस लेटेस्ट फोटो में सुहाना ने ग्रे रंग का कॉर्सेट पहना हुआ था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उनका ब्लेजर का साइट कट डिजाइन उनके लुक को और भी खास बना रहा है।
सुहाना ने इस आउटफिट के साथ गोल्डन ईयररिंग्स पहना है। साथ ही ब्लैक हील्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है और अपने बालों को खुला छोड़ दिया है। इस लुक में वह बेहद प्यारी लग रही हैं।
सुहाना ने अपनी पोस्ट में आर्यन खान की एक बैक साइड फोटो भी साझा की है। फोटो में पीछे डायरेक्टर का नाम लिखा है और सामने शाहरुख खान कैमरे में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ सुहाना ने कैप्शन में ‘बैड्स ओनली’ लिखा है। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।
बता दें कि बीते 2 फरवरी को आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की घोषणा हुई थी। इसके टीजर के लॉन्च पर शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ पोज देते हुए नजर आये थे। आर्यन खान के साथ ही सुहाना खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है।
आर्यन ने जहां डायरेक्टोरियल के क्षेत्र में डेब्यू किया है वहीं सुहाना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है।
इसे भी पढ़ें- Actress Became A Sanyasi: बौद्ध भिक्षुणी बनीं बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री