Home » मनोरंजन » Rasha Thadani Photos: तमन्ना भाटिया के ब्वॉयफ्रेंड के साथ दुबई में मस्ती करती दिखीं राशा

Rasha Thadani Photos: तमन्ना भाटिया के ब्वॉयफ्रेंड के साथ दुबई में मस्ती करती दिखीं राशा

News Portal Development Companies In India
Rasha Thadani Photos

Rasha Thadani Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस राशा थडानी इस समय छुट्टियां मना रही हैं। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा की हैं। इनमें वह तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रैंड विजय वर्मा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं।

 इसे भी पढ़ें- Surbhi Chandna Crying: नागिन फेम एक्ट्रेस की रोती हुई तस्वीर देख परेशान हुए फैंस

Rasha Thadani Photos

बता दें कि राशा ने हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है और अब वह विदेश में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही हैं।

Rasha Thadani Photos

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है।

Rasha Thadani Photos

ये तस्वीरें दुबई की हैं। इनमें आप देख सकते हैं कि राशा और विजय बुर्ज खलीफा के सामने खड़े होकर अलग-अलग पोज दे रहे हैं।

Rasha Thadani Photos

राशा ने तस्वीरों के साथ लिखा, “केवल पर्यटन संबंधी चीजें.. दुख की बात है कि तीसरा बंदूकधारी लापता था। तुम्हारी याद आई, तमन्ना भाटिया।”

Rasha Thadani Photos

एक तस्वीर में, राशा और विजय ने एक साथ सेल्फी ली है, जिसमें दोनों ने एक जैसे चश्मे पहने हैं। राशा ने सफेद टॉप और कार्गो जींस पहन रखी है, जिसमें वह काफी स्टाइलिश दिख रही है।

Rasha Thadani Photos

ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैन्स भी  इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं।

 इसे भी पढ़ें- Mahira Sharma Relationship: क्या सच में सिराज को डेट कर रही हैं माहिरा शर्मा, एक्ट्रेस की मां ने बताया सच

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?