



Ranveer Allahabadia Absconded: कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट कर विवादों में आये मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पूरी तरह से मुश्किल में फंस गये हैं। इस मामले में रणवीर और समय समेत छह लोगों पर देश के कई राज्यों में एफआरआर दर्ज कर ली गई है। ऐसे में शुक्रवार को मुंबई और असम पुलिस की टीमें रणवीर के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर जांच के लिए पहुंची, लेकिन उनका फ्लैट बंद मिला। इसके बाद रणवीर का फोन मिलाया गया तो वह भी बंद आ रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वह गिरफ्तारी के डर से फोन बंद करके फरार हो गये हैं। वहीं, इस मामले में समय रैना के बयान भी दर्ज होने हैं। ऐसे में पुलिस ने उन्हें पेशी के लिए 10 मार्च तक का वक्त दिया है।
इसे भी पढ़ें- Ranveer Allahabadia: कौन हैं पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करके विवादों में आए रणवीर इलाहाबादिया?
पुलिस को नहीं मिल रही रणवीर की लोकेशन
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस रणवीर इलाहाबादिया को तलाश रही है, लेकिन उनका मोबाइल बंद होने की वजह से पुलिस को उनकी लोकेशन नहीं मिल रही है। वहीं उनके फ़्लैट पर भी ताला लगा हुआ है। इधर, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना को जांच के सिलसिले में 10 मार्च तक पेश होने का समय दिया है।
इस मामले में विवाद में आई मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखिया ने मुंबई के खार पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज करा दिया है। इस बीच समय रैना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो हटा लिए हैं।
यूट्यूबर की तलाश में जुटी पुलिस
शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोपी और यूट्यूब पर ‘बीयरबाइसेप्स’ चैनल के लिए लोकप्रिय रणवीर इलाहाबादिया से खार पुलिस संपर्क नहीं कर पाई है, क्योंकि उनका फोन बंद है। हालांकि, पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बता दें कि, रणवीर इलाहाबादिया ने अभी तक पुलिस में अपने बयान नहीं दर्ज कराये हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि समय रैना के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर और समय मांगा है, जिससे उन्हें 10 मार्च तक का समय दिया गया है। दरअसल, समय रैना इस समय अमेरिका में हैं।
इसे भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर और रैना के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, पुलिस ने शुरू की जांच