Home » मनोरंजन » Kiara-Siddharth: मम्मी-पापा बनने वाले हैं कियारा-सिद्धार्थ, एक्ट्रेस ने साझा की गुड न्यूज

Kiara-Siddharth: मम्मी-पापा बनने वाले हैं कियारा-सिद्धार्थ, एक्ट्रेस ने साझा की गुड न्यूज

News Portal Development Companies In India
Kiara-Siddharth:

Kiara-Siddharth: फिल्म ‘कबीर सिंह’ से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली कियारा आडवाणी और ‘शेरशाह’ फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पापा-मम्मी बनने जा रहे हैं। कपल ने ये गुड न्यूज सोशल मीडिया के जरिये फैन्स से साझा की है। उन्होंने एक क्यूट फोटो के जरिये फैन्स को बताया कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। इस खबर को सुनते हैं फैंस ख़ुशी से झूम उठे और कमेन्ट बॉक्स में बधाइयों का तांता लग गया है।

इसे भी पढ़ें- Entertainment World: बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस, जिसके पैदा होते ही घर में छा गया था मातम

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट 

Kiara-Siddharth

बता दें कि, कियारा और सिद्धार्थ ने 2023 में शादी की थी और अब दो साल बाद वे पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा जल्द ही आने वाला है।’ इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है। इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ का हाथ नजर आ रहा है, जिस पर ऊन से बने हुए नन्हे-नन्हे व्हाइट कलर के शूज रखे हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

 

इन हस्तियों ने दी बधाई

Kiara-Siddharth

कपल की इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोग भी बधाई दे रहे हैं। सोनू सूद, नेहा धूपिया, हुमा कुरैशी, करण जौहर, गौहर खान, संजय कपूर और मनीष मल्होत्रा समेत तमाम लोगों ने शुभकामनायें दी हैं। वहीं धर्मा मूवीज के अकाउंट से कमेंट किया गया है, ‘परमानेंट बुकिंग? तीन लोगों के लिए कर देना प्लीज’।

2023 में की थी शादी

Kiara-Siddharth

बता दें कि, कियारा और सिद्धार्थ ने 2023 में राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में भव्य तरीके से शादी की थी। उनकी शादी में बॉलीवुड और बिजनेस जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी। इन दोनों की लव स्टोरी शेरशाह के सेट पर शुरू हुई थी।

 

इसे भी पढ़ें- Priyanka Chopra: बॉलीवुड में फिर धमाल मचाएंगी प्रियंका, इस दिग्गज निर्देशक के साथ साइन की फिल्म

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?