



Pankaj Tripathi Daughter Debut: पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी है। उन्होंने म्यूजिक वीडियो ‘रंग डारो’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया है। एक्टर ने कहा, बेटी को स्क्रीन पर देखना उनके और उनकी पत्नी मृदुला के लिए बेहद खास पल है।
इसे भी पढ़ें- Shanaaya Kapoor: इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं शनाया, देखें टीजर
बेटी ने बेहतरीन काम किया है
बेटी के एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा “आशी को स्क्रीन पर देखना हम दोनों (मेरे और मृदुला) के लिए एक भावनात्मक और गर्व का क्षण है। वह हमेशा से ही अपने परफॉर्मिंग आर्ट्स को लेकर जुनूनी रही है। उसने अपने पहले ही प्रोजेक्ट में बेहतरीन काम किया है और अपनी छाप छोड़ी है।
सॉफ्ट और रोमांटिक सांग है ‘रंग डारो’
उन्होंने कहा, “अगर यह उसका (आशी) पहला फ़िल्मी कदम है, तो मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि उसका ये सफर उसे कहां ले जाता है।” बता दें कि, आशी ने जिस वीडियो सान्ग ‘रंग डारो’ से डेब्यू किया है। उसे मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने अपने सुरों से सजाया है। वहीं, अभिनव आर कौशिक ने कंपोज किया है। यह एक सॉफ्ट और रोमांटिक सांग है, जो प्यार और कला के सार को बखूबी दर्शा रहा है। एक्टर ने बताया कि संगीतकार अभिनव आर. कौशिक ने वीडियो में आशी को शामिल करने के लिए मृदुला त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने इस बारे में पंकज यानी मुझसे बात करने का फैसला किया।
पंकज की पत्नी मृदुला त्रिपाठी कहना है कि, ‘जब अवसर आया, तो मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मेरी बेटी आशी कुछ ऐसा करें जो उनकी कलात्मकता के हिसाब से हो। ‘रंग डारो’ एक खूबसूरत प्रोजेक्ट है और उसे स्क्रीन पर भावनाओं को सजाते देखना हमारे लिए बेहद खास रहा। अब हम इंडस्ट्री में उसे आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।
बता दें कि, इस वीडियो को जार पिक्चर्स ने जारी किया है। इसमें आशी एक पेंटर के किरदार में नजर आ रही हैं। आशी वर्तमान में मुंबई स्थित एक कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही वह एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर भी बना रही हैं। बात करें पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की तो वे हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य किरदार में नजर आये थे।
इसे भी पढ़ें- Janhvi Kapoor Latest Photoshoot: जाह्नवी ने शेयर किया देशी लुक, ‘परम सुंदरी’ बन बिखेरी अदाएं